GMCH STORIES

युवाओं को अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए: शाश्वत सक्सेना

( Read 2385 Times)

24 Jul 23
Share |
Print This Page
युवाओं को अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए: शाश्वत सक्सेना

चित्तौड़गढ़ । आज युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का असर तेजी से हो रहा है, ऐसा नही होना चाहिए। हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व कर संास्कृतिक उन्नयन के लिए कार्य करते हुए माता-पिता सहित बड़ों का सम्मान करना चाहिए।
यह बात सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने रविवार को स्थानीय ऋतुराज वाटिका में जिला पदाधिकारियों की बैठक में युवाओं को कही।  उन्होेंने कहा कि यूथ मूवमेंट का गठन सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और सामाजिक सरोकार के कार्यो को करने के लिए किया गया है। हमें अपनी पढ़ाई और कॅरियर पर फोकस करने के बाद बचे समय का उपयोग अच्छे कार्यो में करना चाहिए।
बैठक में युवाओं ने कॅरियर से संबधित अपनी समस्याओं को रखा । जिस पर संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने बताया कि युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए यूथ मूवमेंट कॅरियर गाइडेंस सेमीनार का आयोजन शुरू किया जा रहा है।
यूथ मूवमेंट के जिला पदाधिकारियों ने आगामी सामाजिक कार्यक्रमों के बारें में चर्चा करते हुए पौघारोपण करने और पौधे को पेड़ बनने तक  देखभाल करने का संकल्प लिया।  नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने स्वागत भाषण दिया और उपाध्यक्ष मुक्तार अहमद ने आभार प्रकट किया।
यूथ मूवमेंट की जिला बैठक में कान्हा गुर्जर , आदित्य गोस्वामी, घनश्याम सोनी, बद्रीप्रसाद तिवारी, राहुल गुर्जर, सुरेश गांछा, राजू गुर्जर, अर्जुन सिंह राठौड़, अंकित माहेश्वरी, सूरज गुर्जर, पीयूष कनोजिया, रतन रेगर, मंगल मीणा, राजाराम, सुमित कांशीराम, वैभव वंगानी, यश गांछा, आदित्य गुजेटिया, अर्जुन नाथ येागी, संजय गिरी,लक्ष्मण जाट, शिवशंकर शर्मा, राजू गिरी, मुकेश जाट, गोपाल धाकड़, बनवर गुर्जर, रविन्द्र वर्मा, श्याम सुन्दर आर्य, मनीष गर्ग, रमन झा, पंकज मल्होत्रा, रवि शर्मा, गिरीश कौशिक,कान सिंह, पवन सिंह, विष्णु कुमार, राजु गोस्वामी, महेन्द्र प्रजापत, अम्बालाल, राजु प्रजापत, गोपाल गुर्जर, दिनेश धाकड़, राजू हजूरी, जगदीश, करण, सोनू, ईश्वर, विकास, करण सिंह, राकेश , धवल, जितेन्द्र आदि युवा मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like