GMCH STORIES

मंगेतर को जन्मदिन पर दिया,नैत्रदान संकल्प का तोहफ़ा

( Read 3837 Times)

04 Jun 23
Share |
Print This Page
मंगेतर को जन्मदिन पर दिया,नैत्रदान संकल्प का तोहफ़ा

काले महलों की गली, बूंदी निवासी निक्की नामा ने अपने होने वाले पति सागर नामा के 27 वें जन्मदिवस पर,उनको उपहार में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर सौंपा । 

 

निक्की ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के इदरीस बोहरा को अपना नैत्रदान संकल्प पत्र भरते हुए कहा कि,आप किसी को मन से चाहते हो,और जीवन-भर उससे जुदा नहीं रहना चाहते तो, नेत्रदान एक माध्यम हो सकता है  । 

 

नृत्य के क्षेत्र में राजस्थान स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी व निक्की काफी समय से छात्राओं को नृत्य की शिक्षा भी दे रही हैं । जब भी समय मिलता है,अपने साथियों के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में भी सदा अग्रणी रहती हैं। 

 

निक्की को वर्ष 2022 में राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित डिजीफेस्ट में,मेहंदी कला के स्टार्टअप के लिये हाड़ौती का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। 

 

मंगेतर सागर नामा ने भी अपनी होने वाली पत्नी के नेत्रदान संकल्प के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विवाह उपरांत वह भी अपने गाँव नरेना,जयपुर में नेत्रदान के अभियान को गति देने का प्रयास करेंगे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like