उदयपुर। 24 सितम्बर को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तम्बाकू निवारण केंद्र का शुभारंभ माननीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, श्री जे.पी. नड्डा द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य तम्बाकू सेवन करने वाले रोगियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों और निवारण के तरीकों के बारे में विस्तृत परामर्श और उपचार प्रदान करना है।
केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. भगराज चौधरी ने बताया कि यह पहल नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से की गई है। इस केंद्र में सामुदायिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, और श्वसन रोग विभाग के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो तम्बाकू निवारण के लिए परामर्श और काउंसलिंग देंगे। यह सेवाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी और नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम एवं डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल की गाइडलाइन्स के अनुसार दी जाएंगी।
शुभारंभ के इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह, सीओओ ऋषि कपूर, श्वसन विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव छाबड़ा, मानसिक स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जीनगर और सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित उपस्थित रहे।