GMCH STORIES

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन में उदयपुर से डॉ.अतुल लुहाड़िया और डॉ.अमित गुप्ता बने फैकल्टी

( Read 5561 Times)

27 Aug 24
Share |
Print This Page

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन में उदयपुर से डॉ.अतुल लुहाड़िया और डॉ.अमित गुप्ता बने फैकल्टी

दिल्ली में संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन पीएसीएस - 2024 में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञों डॉ.अतुल लुहाड़िया एवं डॉ. अमित गुप्ता को उदयपुर से फ़ैकल्टी के रूप में बुलाया गया I डॉ. अतुल ने लंग्स ऑन फायर सेशन में चेस्ट वाल संबंधित रेयर बीमारियों पर पैनल डिस्कशन में अपना अनुभव साजा किया I सम्मेलन में डॉ. अमित ने एडवांस ब्रोंकोस्कोपी वर्कशॉप में अध्यक्षता की एवं नवीनतम ब्रोंकोस्कोपी तकनीक पर अपना अनुभव साझा किया I सम्मेलन में ही गीतांजली हॉस्पिटल के पीजी विद्यार्थी डॉ.हर्ष शर्मा को पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम ईनाम मिला 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like