गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के एच.ओ.डी डॉ. अनीस जुकरवाला को नेपाल में पहले अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस ऑफ नेपालीज एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता और ईईजी कार्यशाला प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ जुकरवाला को मिर्गी से मुक्त होने के बाद एंटी-सीज़र दवाओं को कब और कैसे रोकना चाहिए विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया| इसके साथ ही ईईजी कार्यशाला में नेपाल के डीएम न्यूरोलॉजी छात्रों के लिए सीखने हेतु विभिन्न ईईजी प्रस्तुत किए।