GMCH STORIES

नवरात्रि की धूम में डॉ राजीव पंड्या की नई एल्बम “दर्शन देजो रे” मां दुर्गा को समर्पित

( Read 9748 Times)

14 Oct 23
Share |
Print This Page

नवरात्रि की धूम में डॉ राजीव पंड्या की नई एल्बम “दर्शन देजो रे” मां दुर्गा को समर्पित

शारदीय नवरात्रि अर्थात भक्ति और शक्ति का पर्व मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो चुका है एवं मां नव दुर्गे की भक्ति हेतु भक्तजनों में तरह तरह की भक्ति के रंग देखे जा रहे हैं।

मां नवदुर्गा के आगमन के साथ ही समग्र बाजार भी सकारात्मकता के रंगों की चादर ओढ़े खुशहाल नजर आ रहे हैं। चहुं ओर बोल मारी अम्बे जय जय अम्बे और गरबा की धुन सुनने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

वर्तमान परिवेश में पाश्चात्य संस्कृति के आवेश में जहां युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता संस्कृति भूलती जा रही हैं वही कुछ लोग कॉरपोरेट जीवन में प्रबंधन के साथ साथ अध्यात्म में भी अपनी खुशबू बिखेर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर राजीव पंड्या भी एक ऐसी प्रतिभा के धनी हैं जो अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत, लगन और कार्यकुशलता के साथ साथ अध्यात्म और कर्मकांड में भी अपनी छाप लोगों के मानस पटल पर छोड़ रहे हैं । मां नवदुर्गा के पहले नवरात्र से ठीक पहले पंड्या ने भक्ति और शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का एक एल्बम “दर्शन देजो रे” गुजराती भाषा में गरबा नृत्य के रूप में तैयार कर मेवाड़ की जनता को समर्पित किया है|

ज्ञात करा दें कि डॉक्टर पंड्या एक कुशल मानव संसाधन प्रबंधक होने के साथ साथ एक यूट्यूबर भी हैं| जहां उनकी मधुमय आवाज मैं अध्यात्म से जुड़े कई वीडियो उपलब्ध हैं। डॉक्टर पंड्या का कहना है को अपने कार्यक्षेत्र या निजी जीवन को जब अध्यात्म से जोड़ देते हैं तो जीवन में सफलता अपना पीछा करने लगती हैं और मानव जीवन में एक नव ऊर्जा का संचार होने लगता हैं। नए युग के नौजवानों मैं इस नवचेतना की कमी है जिसे अपने संगीत के माध्यम से पंड्या आगामी पीढ़ी को भी आध्यात्म की और प्रेरित करने को संकल्पित है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : GMCH
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like