GMCH STORIES

पंजाबी रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' हुआ रिलीज

( Read 10626 Times)

08 Jun 25
Share |
Print This Page
पंजाबी रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' हुआ रिलीज

 

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने अपने पहले पंजाबी रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' के ज़रिए म्यूजिक की दुनिया में कदम रख दिया है। यह गाना मास अपील नाम की म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर रिलीज़ किया गया है और इसमें सनी का देसी पंजाबी स्टाइल खूब झलकता है।

गाने की खास बात यह है कि इसके बोल खुद सनी कौशल ने लिखे हैं और इसे अपनी दमदार आवाज़ में गाया भी है। संगीतकार UpsideDown और ICONYK की जुगलबंदी ने इस रैप ट्रैक को और भी खास बना दिया है।

वीडियो में सनी कौशल ब्लैक सूट, दाढ़ी और स्टाइलिश चश्मे में नजर आ रहे हैं, जो गाने की वाइब को पूरी तरह कंप्लीमेंट करता है। उनका लुक और अंदाज़ एक रैपर की स्टाइल को बखूबी पेश करता है।

फिल्म 'शिद्दत' से पहचान बनाने वाले सनी कौशल ने 'मिली', 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सराहना पाई है। लेकिन इस गाने के ज़रिए उन्होंने खुद को एक नई रचनात्मक दिशा में प्रस्तुत किया है, जो उनके फैंस के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव है।

'मिड एयर फ्रीवर्स' सनी कौशल के नए कलाकार रूप को सामने लाता है और इस बात का प्रमाण है कि वह अभिनय के साथ-साथ संगीत में भी एक लंबी उड़ान भरने को तैयार हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like