GMCH STORIES

आमार बॉस ने 3 सप्ताह में कमाए 3.27 करोड़ रुपए, रिलीज़ के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद एक बार फिर मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार

( Read 1433 Times)

27 May 25
Share |
Print This Page

आमार बॉस ने 3 सप्ताह में कमाए 3.27 करोड़ रुपए, रिलीज़ के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद एक बार फिर मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार

मुंबई : विंडोज़ प्रोडक्शन की आमार बॉस, जिसका निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है, बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खूब लुभा रही है, जिसने महज तीन सप्ताह में 3.27 करोड़ की रुपए मजबूत कमाई की है। 9 मई को रिलीज़ हुई यह फिल्म न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सफल सिद्ध हुई है, बल्कि बंगाली सिनेमा के लिए एक सांस्कृतिक उपलब्धि भी साबित हुई है।

इस उपलब्धि को और भी महत्वपूर्ण बनाने वाली बात यह है कि इसे बहुत ही संवेदनशील भू-राजनीतिक हालात में रिलीज़ किया गया। जहाँ मैडॉक फिल्म्स जैसे बॉलीवुड बैनर सहित कुछ प्रमुख प्रोडक्शन हाउस ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सिनेमाघरों में रिलीज़ न करने का फैसला किया, वहीं विंडोज़ आमार बॉस को सिनेमाघरों में लाने के अपने फैसले पर अडिग रहा और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया।

नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने संयुक्त रूप से अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, "हमें लगा कि यह कहानी बड़े पर्दे पर आने लायक है। ऐसे समय में, जब डर और अनिश्चितता रचनात्मकता पर हावी हो सकती थी, उस समय दर्शकों ने हमें हिम्मत दी। उनके प्यार ने हमें याद दिलाया है कि भावनाएँ अभी-भी रणनीति से ज्यादा मायने रखती हैं, और सच्चाई से कही गई कहानियाँ हमेशा अपना रास्ता खोज लेती हैं।"

अपने शुरुआती हफ्ते में ही 1 लाख से भी ज्यादा दर्शकों की उपलब्धि के साथ, इतना ही नहीं उसके बाद 16 दिनों में 2.5 लाख दर्शकों और 2025 में किसी बंगाली फिल्म के लिए सबसे बड़ी थिएटर ओपनिंग के साथ, आमार बॉस ने यह साबित कर दिया है कि भावना, लचीलापन और मानवता से जुड़ी कहानियाँ हमेशा ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाए रखती हैं।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like