GMCH STORIES

ज़ी सिनेमा पर होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ज़बर्दस्त वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

( Read 1578 Times)

27 May 25
Share |
Print This Page
ज़ी सिनेमा पर होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ज़बर्दस्त वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

मुंबई : 'पुष्पा' का क्रेज़ एक बार फिर लौट आया है। और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार, दमदार और सीधा आपके टेलीविज़न स्क्रीन तक पहुँचने वाला है। 'पुष्पा 2: द रूल' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है शनिवार, 31 मई को, शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर। और इस फिल्म के बड़े स्केल से मेल खाते हुए, चैनल ने एक शानदार प्रमोशनल कैंपेन भी तैयार किया है, जो उतना ही भव्य है, जितनी भव्य यह फिल्म है। इस बार ज़ी सिनेमा दर्शकों को पुष्पा के और भी करीब ला रहा है, ऐसे खास प्रोमो के ज़रिए, जिसमें पुष्पा खुद दर्शकों से अपील कर रहा है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इस प्रीमियर को देखें। यह प्रोमो सिर्फ रिमाइंडर नहीं है, बल्कि साल के सबसे आइकॉनिक किरदार की तरफ से एक पर्सनल इन्विटेशन भी है।

इस एक्सपीरियंस को असली और दमदार बनाए रखने के लिए, फिल्म के हिंदी वर्शन में पुष्पा को आवाज़ देने वाले श्रेयस तलपड़े ने इन प्रोमो में भी अपनी आवाज़ दी है। उनका जोशीला और जाना-पहचाना अंदाज़ दर्शकों को फिल्म देखने से पहले ही इसकी झलक दे देता है और टेलीविज़न पर पुष्पा का असली अंदाज भी साथ लाता है। हिंदी के साथ-साथ चैनल ने खास मराठी प्रोमो भी लॉन्च किए हैं, जो महाराष्ट्र के प्रमुख क्षेत्रों के दर्शकों से सीधे जुड़ते हैं और इस कैंपेन को एक गहरा तथा रीजनल टच देते हैं।

फिल्म और इस अनोखे प्रमोशन को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कहा, "पुष्पा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, यह एक फेनोमेनन बन चुका है, जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया है। इसका आम लोगों से जो कनेक्शन है और जो एनर्जी है, वह बेमिसाल है। जब ज़ी सिनेमा ने मुझसे यह आइडिया शेयर किया कि पुष्पा खुद दर्शकों से सीधे बात करे और उन्हें प्रीमियर देखने के लिए बुलाए, तो यह उस दुनिया का एक नेचरल एक्सटेंशन लगेगा। इन प्रोमोज़ को वॉइस देना बड़ा मज़ेदार रहा। ये सीधे, पावरफुल अंदाज़ में दर्शकों को जोड़ते हैं। यह दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने और पूरे परिवार को एक साथ स्क्रीन के सामने लाने का एक ज़बर्दस्त तरीका है, और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ।"

यह कैंपेन सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं है। ज़ी सिनेमा पुष्पा की आवाज़ को देश की गलियों तक ले जा रहा है। ग्राउंड लेवल पर एक ज़बर्दस्त कैंपेन के जरिए यह अनुभव हर किसी को जोड़ने वाला है, ताकि 'पुष्पा 2: द रूल' का यह टेलीविज़न प्रीमियर एक ऐसा सेलिब्रेशन बन जाए, जिसमें पूरा देश शामिल हो


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like