GMCH STORIES

जियोसावन ने इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की, स्ट्रीमिंग डेटा पर आधारित देश का पहला म्यूज़िक अवॉर्ड

( Read 4004 Times)

27 May 25
Share |
Print This Page

जियोसावन ने इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की, स्ट्रीमिंग डेटा पर आधारित देश का पहला म्यूज़िक अवॉर्ड

मुंबई : हर महीने 10 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स के साथ भारत का प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोसावन ने इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के लॉन्च की घोषणा की। ये अवॉर्ड्स पूरी तरह प्लेटफ़ॉर्म पर इकट्ठा किए गए स्ट्रीमिंग डेटा पर आधारित हैं, यानी भारत के लोग वास्तव में क्या सुन रहे हैं, उसी के आधार पर अवॉर्ड्स दिए गए हैं। भारत में पिछले साल सबसे ज़्यादा पसंद किए गए गानों और कलाकारों को सबके सामने लाने के लिए शुरू किए गए इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स को जियोसावन की ‘आर्टिस्ट फर्स्ट’ सोच के तहत बनाया गया है, जिसमें कलाकारों को सबसे पहले महत्व दिया जाता है।
 यह अवॉर्ड शो वोटिंग या जूरी जैसे पारंपरिक तरीकों से अलग है। इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स श्रोताओं के स्ट्रीमिंग और एंगेजमेंट डेटा के आधार पर यह बताता है कि भारत में लोग वास्तव में क्या सुन रहे हैं। 
पहले संस्करण के लिए जियोसावन ने भारत की 10 सबसे लोकप्रिय भाषाओं, हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, बंगाली और मराठी में सबसे ज्यादा स्ट्रीम हुए गानों और कलाकारों को चुना है। ये अवॉर्ड्स जियोसावन पर 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 के बीच रिलीज और स्ट्रीम किए गए गानों और म्यूज़िक कम्पोज़िशन्स के स्ट्रीमिंग डेटा पर आधारित हैं।
इस संस्करण में कलाकारों को पाँच श्रेणियों में सम्मानित किया गया है, जिसमें सबसे ज़्यादा सुना गया गाना, सबसे ज़्यादा सुनी गई फीमेल आर्टिस्ट, सबसे ज़्यादा सुने गए मेल आर्टिस्ट, सबसे ज़्यादा सुने गए गीतकार और सबसे ज़्यादा सुने गए संगीतकार शामिल हैं।
‘आज की रात’ (हिंदी), ‘एस्प्रेसो’ (इंग्लिश), ‘वे हानियां’ (पंजाबी), ‘गुलाबी साड़ी’ (मराठी), ‘मरून कलर सड़िया’ (भोजपुरी), ‘लागे उड़ा धूरा’ (बंगाली), ‘कच्ची सेरा’ (तमिल), ‘चुट्टामल्ले’ (तेलुगु), ‘द्वापर’ (कन्नड़) और ‘इल्युमिनाटी’ (मलयालम) को साल के सबसे ज़्यादा सुने गए गानों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है।
लॉन्च के मौके पर जियोसावन के प्रवक्ता ने कहा, “हम इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स की शुरुआत करके बहुत उत्साहित हैं। यह एक अनोखी पहल है, जो उस संगीत को सम्मान करती है, जिसे भारत सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है। हमारा मकसद सिर्फ इंडस्ट्री के बेहतरीन संगीत का जश्न मनाना ही नहीं, बल्कि यह भी बताना है कि देश ने वास्तव में क्या सुना है। ये अवॉर्ड्स नए और पुराने दोनों तरह के म्यूज़िक टैलेंट को पहचान देने के लिए एक नई मिसाल कायम करेंगे।”
इन अवॉर्ड्स में भारत के टॉप फीमेल और मेल सिंगर को भी खास पहचान दी गई। मधुबंती बागची को उनके हिट गानों ‘आज की रात’ और ‘पीलिंग्स’ के लिए सबसे ज़्यादा सुनी जाने वाली हिंदी फीमेल सिंगर का खिताब मिला, जबकि अरिजीत सिंह को ‘सजनी’ और ‘सोलमेट’ जैसे हिट गानों के लिए सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला हिंदी मेल सिंगर चुना गया।
अन्य भाषाओं में भी कई लोकप्रिय गायकों को सम्मानित किया गया। पंजाबी में ज्योति नूरन और डैनी, तमिल में साई स्मृति और साई अभ्यंकर, तेलुगु में शिल्पा राव और अरिजीत सिंह, इंग्लिश में सबरीना कारपेंटर और हनुमानकाइंड, कन्नड़ में श्रुति प्रह्लाद और जसकरण सिंह, मलयालम में वैकों विजयलक्ष्मी और डैब्ज़ी, मराठी में सोनाली सोनवणे और संजू राठौड़, भोजपुरी में शिल्पी राज और पवन सिंह, और बंगाली में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह को सबसे ज़्यादा सुने जाने वाले गायक-गायिकाओं के तौर पर चुना गया।
टॉप गीतकारों की श्रेणी में, अमिताभ भट्टाचार्य, रामजोगय्या सास्त्री, वी. नागेंद्र प्रसाद, अनुपम रॉय और अन्य प्रसिद्ध गीतकारों को हिंदी, तेलुगु, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया गया। 
संगीतकार सचिन-जिगर, अनिरुद्ध रविचंदर, ओम झा, अर्जुन जन्या और अन्य को भी भारत के लगातार विकसित होते संगीत और मनोरंजन उद्योग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जहाँ उनके बनाए साउंडट्रैक लाखों श्रोताओं का दिल जीत चुके हैं। 
इंडिया सुपरहिट्स अवॉर्ड्स 2025 के लॉन्च को सपोर्ट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया आउटरीच और म्यूज़िक लेबल्स के साथ साझेदारी जैसे कई प्रयास किए जा रहे हैं। जियोसावन का उद्देश्य है कि यह अवॉर्ड शो हर साल हमारे देश की समृद्ध संगीत विरासत और नए कलाकारों को एक मंच पर लाने का एक उत्सव बने


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like