GMCH STORIES

बॉक्सिंग और फैशन का अनोखा संगम मुंबई में

( Read 735 Times)

13 May 25
Share |
Print This Page

बॉक्सिंग और फैशन का अनोखा संगम मुंबई में

मुंबई। देश की पहली महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर बनने का गौरव हासिल कर चुकी इंस्टाग्राम सेंसेशन और इंटरनेट पर्सनैलिटी सना सूरी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने Sniper Boxing Promotions (SBP) की शुरुआत करते हुए मुंबई में भारत के सबसे बड़े प्रो बॉक्सिंग इवेंट की घोषणा की है, जिसमें बॉक्सिंग की ताकत और फैशन की चमक का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।

इस हाई-प्रोफाइल इवेंट का अनावरण 'द क्लब, मुंबई' में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ, जहां सना ने इवेंट के फेस ताहेर खुर्रम को पेश किया — जो अफगानिस्तान के टॉप हेवीवेट बॉक्सर हैं और वर्तमान में भारत में नंबर 2 रैंक पर हैं।

सना सूरी ने कहा,

"बॉक्सिंग और फैशन दो अलग-अलग दुनिया लगती हैं, लेकिन दोनों ही शक्ति, अनुशासन और प्रभाव की बात करते हैं। हमारा यह प्रयास दिखाएगा कि ताकत और स्टाइल एक ही रिंग में एक साथ कैसे चमक सकते हैं।"

यह भारत में पहला ऐसा आयोजन होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर, फैशन शो, रेड कारपेट और सेलिब्रिटी उपस्थिति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

ताहेर खुर्रम ने मीडिया को बताया,

“भारत मुझे सम्मान देता है। मेरी पत्नी भारतीय हैं और मैं जब रिंग में उतरता हूं तो दोनों देशों को गर्व के साथ रिप्रेजेंट करता हूं।”

इस इवेंट को Bright Outdoor Media का साथ मिला है, जिसके मालिक योगेश लाखानी ने कहा,

"सना एक पुरुष प्रधान दुनिया में साहस के साथ कदम रख रही हैं। हम उनके इस ऐतिहासिक सफर में हर प्रकार की मदद के लिए साथ हैं।”

इस आयोजन को इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (IBC) का समर्थन भी मिला है। वहीं, फैशन पार्टनर के रूप में HC London ब्रांड जुड़ा है, जिसका प्रतिनिधित्व रमेश भाई चौहान और किंजल मैम कर रहे हैं।

कोच जीशान, जो मुंबई बॉक्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं, ताहेर को इस मुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

“ताहेर एक सख्त, मेहनती और समर्पित फाइटर हैं, जो चोट के बाद भी अगली सुबह पूरी एनर्जी के साथ ट्रेनिंग करते हैं। ‘स्नाइपर’ नाम बहुत सटीक और ध्यान केंद्रित करने वाला है, जो सना मैडम की सोच को दर्शाता है।”

शो थीम प्रोडक्शन के कुमार और स्वदेश न्यूज़ ने भी सना के इस मिशन में भागीदारी जताई है और इसे “फैशन का तड़का लगे हुए बॉक्सिंग इवेंट” बताया।

यह इवेंट भारतीय बॉक्सिंग इतिहास को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है — जहां रिंग में पसीना बहेगा, लेकिन स्टेज पर स्टाइल भी झलकेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like