GMCH STORIES

बड़ी गांव के सोनू ओर उनकी टीम "प्रवाह" पीएम मोदी के विजन वेव्स - 2025 अवार्ड से सम्मानित

( Read 905 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page

बड़ी गांव के सोनू ओर उनकी टीम "प्रवाह" पीएम मोदी के विजन वेव्स - 2025 अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। भारत की मेजबानी में पहली बार मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के रूप में आयोजित
विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्‍मेलन (वेव्स) 2025 में उदयपुर जिले के बड़ी गांव के सिंगर सोनू शर्मा और उनकी टीम प्रवाह को वेव्स अवार्ड से नवाजा गया है।

दरअसल उदयपुर जिले के बड़ी गाँव निवासी सोनू शर्मा पुत्र डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने दूरदर्शन चैनल पर सिम्फनी ऑफ़ इंडिया भारत की गूंज रियलिटी शो में चयन हुआ जिसका प्रसारण 4 मार्च को साँय 6 बजे दूरदर्शन चैनल पर किया गया
सोनू ने राजस्थानी / फोक सॉंग गाकर सभी निर्णायको के दिलों  मैं जगह बनायी। सोनू और सोनू की टीम “प्रवाह “सिम्फनी ऑफ़ इंडिया रियलिटी शो में सेकंड रनरअप रही। इस कारण सोनू और सोनू की टीम “प्रवाह” को WAVES में प्रस्तुति देने का अवसर मिला और WAVES अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इससे पहले भी सोनू ने राजस्थान के सबसे बड़े रियलिटी शो सुपर सिंगर प्लस राजस्थान मैं भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है और लोगो के दिलों में जगह बनायी है। यह उदयपुर के लिए बहुत गर्व की बात है कि सोनू ने इतने बड़े चैनल डीडी नेशनल पर अपनी टैलेंट के माध्यम से आज फिर एक बार अपने गाँव बड़ी का ही नहीं पूरे उदयपुर ज़िले और राजस्थान का नाम रोशन किया हैं।

सोनू शर्मा ने बताया कि “सिम्फनी ऑफ़ इंडिया रियलिटी शो के ऑडिशन राउंड में बतौर जज पदमश्री अली मोहम्मद पदमश्री घनी मोहम्मद और बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर श्रुति पाठक, एंकर सजन रे झूठ मत बोलो सीरियल एंड कपिल शर्मा शो फ़ेम गौरव दूबे रहे  इस शो के प्रायोजककर्ता महावीर जैन फिल्म्स / वेव्स मी टू फिल्म्स हैं।
इस शो कि डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर श्रुति वर्मा है।
आने वाले अगले नये एपिसोड मैं जो बतौर जज पद्मश्री श्रीमती शोमा घोष बॉलीवुड प्लेबैक  सिंगर स्वरूप ख़ान एंड श्रुति पाठक रहें ।

आपको बता दे कि हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए WAVES ( World Audio visual &Entertainment summit )जो माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही विज़न हैं जिसमे माननीय प्रधान मंत्री , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं बॉलीवुड की सभी महान हस्तियाँ मौजूद रही। वेव्स 1 से 4 मई तक आयोजित हुआ जिसके उद्घाटन के  दौरान पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट भी लॉन्च किया। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like