GMCH STORIES

नशामुक्त भारत पर केंद्रित शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’

( Read 4706 Times)

20 Apr 25
Share |
Print This Page

नशामुक्त भारत पर केंद्रित शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

ब्लैक कॉफी और स्मोक फिल्म्स द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’ इन दिनों खासा चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के लिए बनाई गई है, जो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाल रोग विशेषज्ञों का संघ है।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए बाल चिकित्सा अकादमी और उससे जुड़े विशेषज्ञों के प्रति आभार प्रकट करती हैं।

‘दिशा’ के लेखक और निर्देशक हैं बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार, गीतकार और गायक राहुल बी सेठ, जिन्होंने पूर्व में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनजागरूकता के लिए संगीत अभियान चलाया था। राहुल बी सेठ को लंदन स्थित ब्रिटिश संसद के 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' में सम्मानित किया जा चुका है। यह शॉर्ट फिल्म उनके निर्देशन की पहली प्रस्तुति है।

धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में भी संगीत दे चुके राहुल, ‘वी आर टूगेदर’ जैसे वैश्विक शांति गीत सहित ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद जैसे विषयों पर भी सक्रिय हैं।

फिल्म के कार्यकारी निर्माता सुनील तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर चेतन राव, डीओपी मुकेश शर्मा तथा संगीतकार अर्पण आरेकर और राहुल बी सेठ हैं।

भारत सरकार के नशामुक्त भारत अभियान को समर्थन देती यह फिल्म समाज को जागरूक करने का प्रयास है। इसके मुख्य कलाकार हैं – किरण कुमार, विष्णु लतावा, देवेंद्र पंडित, श्वेता कटारिया, नीतू भट्ट और ट्विंकल खन्ना।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like