GMCH STORIES

पारिवारिक हास्य पर आधारित वेबसिरिज यूट्यूब के सेम टीवी पर हुआ रिलीज .!

( Read 3554 Times)

19 Aug 24
Share |
Print This Page

पारिवारिक हास्य पर आधारित वेबसिरिज यूट्यूब के सेम टीवी पर हुआ रिलीज .!

आजकल की फिल्मों में से हास्य रस गायब ही हो गया लगता है , या फिर किसी किसी मे कुछ हास्य रहता भी है तो जैसे लगता है कि उसे जबरदस्ती थोपा गया है । लेकिन इसी दौर में कुछ बेहतरीन कलाकारों से सजी एक सम्पूर्ण पारिवारिक हास्य और मनोरंजन से भरपूर 8 एपिसोड में रचित वेबसिरिज अनोखा परिवार पिछले 10 अगस्त को रिलीज हुआ है। यह वेब सीरीज आपको यूट्यूब के सेम टीवी पर देखने को मिलेगा।  रिलीज़ होने के साथ ही इस अनोखा परिवार ने सुर्खियों में जगह बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि जो भी इसे देख रहा है वो अपनेआप को इस वेबसिरिज से खुद को ही कनेक्ट कर ले रहा है। उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के गुजैनी गाँव मे इस अनोखा परिवार की पूरी शूटिंग हुई है। वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को भी भरपूर तरजीह दी गई है। और सभी कलाकारों ने इस वेबसिरिज मे भरपूर मनोरंजन किया है । 
                                 शाह एंटरटेनमेंट मीडिया के बैनर तले बनी इस वेबसिरिज अनोखा परिवार का कथा व निर्देशन किया है सन्नी शाह ने । जबकि इसके स्क्रीनप्ले और सम्वाद राकेश कुमार व सुनीत सिंह ने लिखे हैं।  
इस अनोखा परिवार का छायांकन किया है श्याम वर्मा ने और एडिट किया है सुशील कुमार ने । इस वेबसिरिज के शूटिंग मैनेजर थे सागर वर्मा, वहीं हेड ऑफ प्रोडक्शन थे औसफ़ अली । वेबसिरिज अनोखा परिवार के कलाकार हैं राजन शुक्ला, प्रतिभा पाण्डेय, संपत जी, गुड्डन शिवरानी, सुनीत सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, रजनी एस गुप्ता, बलवीर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, शालू सिंह, राजू शर्मा , संदीप तिवारी,दिलीप मिश्रा,राहुल गुप्ता,डॉ नंदलाल, श्याम वर्मा, सागर वर्मा, धर्मेंद्र शोली , और बाल कलाकार सिद्धार्थ व उर्वशी । यह वेबसिरिज यूट्यूब के सेम टीवी डिजिटल चैनल पर दर्शकों के लिए उपलब्द्ध है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like