GMCH STORIES

बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई" का ट्रेलर लॉन्च 29 मई को

( Read 3619 Times)

28 May 23
Share |
Print This Page
 बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई" का ट्रेलर लॉन्च 29 मई को

                          फ़िल्म अभिनेता, निर्माता व वितरक कृष्ण कुमार भोजपुरी फिल्मों की चलती फिरती प्रयोगशाला हैं । अपने बैनर मयूरी पायल इंटरटेनमेंट से उन्होंने अब तक कन्टेन्ट प्रधान फिल्मों का ही निर्माण किया है । इसी कड़ी में एक और मील का पत्थर गाड़ते हुए कृष्ण कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का भव्य ट्रेलर आगामी 29 मई को रिलीज़ होने वाला है । फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी अपने आख़िरी चरण में है । फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ के समय इस फ़िल्म ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, और तभी से लेकर अब तक ट्रेडपण्डित इस फ़िल्म के रिलीज़ की बाट देख रहे हैं । क्योंकि इस फ़िल्म के सभी राइट्स को SRK म्यूज़िक ने काफी महंगे दाम देकर ख़रीद लिया है ।  फ़िल्म का कन्टेन्ट आजकल की डिमांड के अनुसार पूरी तरीके से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित ही है । इसमें एक बेटी के संघर्ष की कहानी को दर्शकों के सामने रखा गया है । 
                                         मयूरी पायल इंटरटेनमेंट व ओम प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई के  निर्देशक हैं सम्राट सिंह। इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह । फ़िल्म का संगीत दिया है अमन श्लोक व अशोक राव ने , जबकि गीत लिखा है - अरविंद तिवारी , नागेंद्र उजाला व अशोक राव ने । कथा पटकथा व सम्वाद कृष्ण कुमार ने लिखे हैं ।नृत्य निर्देशक हैं विवेक थापा व संदीप पांडे । फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ में अपने अभिनय से लोगों के बीच पहचान बनाई है कृष्ण कुमार ,सोनम तिवारी ,समर्थ चतुर्वेदी ,संजू सोलंकी ,विनोद मिश्रा ,सी पी भट्ट, बालेश्वर सिंह ,जे नीलम ,शकीला मजीद,अभय कुमार और नागेंद्र उजाला ने । फ़िल्म शीघ्र ही प्रदर्शन के लिए भी तैयार मिलेगी । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like