GMCH STORIES

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची बॉलीवुड की फौज

( Read 6747 Times)

11 Jan 19
Share |
Print This Page
प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची बॉलीवुड की फौज

मुंबईl बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आज दिल्ली में थे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए l मामला फिल्मों का ही था लेकिन चर्चा इस बात की कि सिनेमा का भविष्य क्या होगा और परदे पर किस तरह की संस्कृति दिखाई जानी चाहिए l

पी एम से मिलने गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, विकी कौशल, अश्विनी अय्यर तिवारी सहित कई दिग्गज शामिल थे, जो दिल्ली पहुंचे l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के उभरते सितारों के साथ भारतीय संस्कृति पर फिल्मों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी l जहां पर एक उभरते हुए भारत के तौर पर इन सब की क्या सोच है, उस बारे में चर्चा की गई l

साथ ही फिल्म इंडस्ट्री किस प्रकार आगे बढ़ेl इस बारे में भी चर्चा हुई, ऐसा बताया गया l इतना ही नहीं किस प्रकार इन लोगों की फिल्में भारतीय संस्कृति और उसके प्रभाव से किस प्रकार बदलाव लाया जाएl इस बारे में चर्चा की गई l

इस मीटिंग की सकारात्मक बात यह है कि इस मीटिंग से क्या निकलता है यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैl गौरतलब है इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कलाकारों को लेकर एक मीटिंग की थीl जिसमें एक भी महिला कलाकार के ना होने के चलते काफी बवाल हुआ थाl गौरतलब है कि सिनेमा को लेकर दिल्ली में कई आयोजन होते रहे हैं जिसमें नेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा को लेकर बातचीत की जिसमें मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे। इसको लेकर करण जौहर ने ट्विट करते हुए लिखा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना बहुत शिक्षाप्रद रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like