GMCH STORIES

सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने नेशनल इंडियन नेवी क्विज़ 2025 के सेमीफाइनल व ग्रैंड फिनाले में बनाई जगह

( Read 4922 Times)

29 Oct 25
Share |
Print This Page

सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने नेशनल इंडियन नेवी क्विज़ 2025 के सेमीफाइनल व ग्रैंड फिनाले में बनाई जगह
सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी मोनल भाटिया (कक्षा 11वीं कला वर्ग) और गर्व पगारिया (कक्षा 10वीं) ने प्रतिष्ठित नेशनल इंडियन नेवी क्विज़ 2025 (THINQ 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले तक अपनी जगह सुनिश्चित की है।प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बताया कि यह सम्मान देशभर के 14,000 स्कूलों की टीमों में से चुनी गई शीर्ष 16 टीमों में स्थान प्राप्त करने का है। तीन कठिन चरणों के बाद यह उल्लेखनीय सफलता विद्यालय के विद्यार्थियों ने अर्जित की है। फाइनल राउंड का आयोजन भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला में किया जाएगा। 

 विलियम डी’सूजा ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों के परिश्रम, समर्पण और शिक्षक श्री जगदीश पालीवाल के मार्गदर्शन का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उदयपुर के लिए गौरव का क्षण है।” विद्यालय परिवार ने समस्त अभिभावकों, शुभचिंतकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे मोनल और गर्व को फाइनल राउंड के लिए अपनी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दें, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता का परचम लहराएँ।
प्रतियोगिता का अद्यतन कार्यक्रम इस प्रकार है — 
रविवार, 2 नवंबर 2025 (दोपहर बाद आगमन) 🧠 सेमीफाइनल: मंगलवार, 4 नवंबर 2025 🏅 ग्रैंड फिनाले: बुधवार, 5 नवंबर 2025

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like