जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी, अचरोल में 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्री श्रीवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के निदेशक श्री वेदांशु जुनीवाल ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर सिंघानिया लॉ कॉलेज, उदयपुर के चेयरपर्सन एवं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के राज्यपाल-नामित सदस्य डॉ. अशोक आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलपति प्रो. अमरिका सिंह की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
मुख्य अतिथि श्री श्रीवर्धन ने अपने संबोधन में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को स्मरण करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1966 से प्रत्येक 5 सितंबर को यह दिवस शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने छात्रों को एक आदर्श शिक्षक के गुणों, उनके चरित्र की महत्ता और डॉ. राधाकृष्णन के प्रेरणादायी जीवन से अवगत कराया।
अपने उद्बोधन में निदेशक श्री वेदांशु जुनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने और नीति-निर्धारण के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की सबसे सशक्त नींव शिक्षक ही हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जो दिन को और भी विशेष एवं यादगार बनाने वाला कदम रहा। संचालन डॉ. अजीत शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अशोक गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. ओम सिंह, डॉ. कैलाश सैनी, डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. पंकज सैनी सहित अनेक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।