GMCH STORIES

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल – यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर और मासिक शक्ति फाउंडेशन के बीच हुआ महत्वपूर्ण MoU

( Read 12873 Times)

28 May 25
Share |
Print This Page

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल – यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर और मासिक शक्ति फाउंडेशन के बीच हुआ महत्वपूर्ण MoU

जयपुर : आज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) संपन्न हुआ। यह समझौता यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और मासिक शक्ति फाउंडेशन के बीच हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर नवनीत ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रोफेसर अमरीका सिंह और मासिक शक्ति फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर अमरेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अधिक महत्व रखने वाला विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि “Relief App” के माध्यम से छात्रों को मानसिक तनाव, अवसाद, और अन्य समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी और उन्हें विशेषज्ञ परामर्श निःशुल्क उपलब्ध होगा।

इस कार्यक्रम की अगुवाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी ने की। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी हमारे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करेगी और उन्हें एक सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराएगी।”

इस समारोह में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल न केवल शैक्षणिक सफलता बल्कि समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है।

यह समझौता राजस्थान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिससे भविष्य में कई छात्रों को लाभ मिलेगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like