जयपुर – राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित Constitution Club of Rajasthan में आज भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता’ के सम्मान में एक गौरवमयी और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना की वीरता को नमन करते हुए श्रद्धा और सम्मान के साथ तिरंगा लहराया गया।
इस विशेष आयोजन में RDJS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह तथा नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रो. अमेरिका सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों का राजस्थान के पारंपरिक अंदाज़ में भव्य स्वागत अमैच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव रमेश सिंह, भारतीय सॉफ्ट हॉकी कोच हरजिंदर सिंह बराड़, टीम मैनेजर इंद्रजीत सिंह और तकनीकी निदेशक हर्षित यादव शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. अमेरिका सिंह ने एक सारगर्भित देशभक्ति व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना के गौरव, त्याग और अनुशासन को नमन करते हुए देश के प्रत्येक नागरिक से राष्ट्रभक्ति, एकता और राष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन की अपील की।
इस आयोजन में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और तिरंगा यात्रा ने उपस्थित जनसमूह के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को गहराई से जागृत किया।
कार्यक्रम का समापन देश के प्रति समर्पण के भाव के साथ हुआ, जिसमें उद्घोष था –
"भारतीय सेना का सम्मान – भारत का अभिमान!"