GMCH STORIES

Be a Hero in Road Safety

( Read 1774 Times)

15 Feb 24
Share |
Print This Page

Be a Hero in Road Safety

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट आफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में "Be a Hero in Road Safety" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश श्रीमाली निर्देशक (पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट ) ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा (Add. District Judge and Secretary, District Legal Service Authority, Udaipur) व मुख्य वक्ता श्री आदर्श कुमार (Traffic Inspector, Rajasthan Police , Udaipur )थे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रोफेसर के. के. दवे (प्रेसिडेंट , पाहेर यूनिवर्सिटी ) व डॉ मुकेश श्रीमाली ने मुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा व मुख्य वक्ता श्री आदर्श कुमार का स्वागत किया । प्रो. दवे ने छात्रों को वाहन चलते समय सुरक्षा के महत्व को बताया I डॉ मुकेश श्रीमाली ने छात्रों को ट्रैफिक के नियम के बारे में बताया व उन्हें पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया Iमुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा जी ने बताया की ट्रैफिक के नियम किसी न किसी वैज्ञानिक प्रक्रिया का अनुसन्धान करके ही बनाये गए है Iउन्होंने छात्रों को मोटर वेहिकल एक्ट , वाहन के लाइसेंस की प्रक्रिया एवम विभिन्न प्रकार के लाइसेंस के बारे में साथ ही विभिन्न प्रकार की वाहन बीमा पोलीसी के बारे में विस्तार से बताया I मुख्य वक्ता श्री आदर्श कुमार जी ने छात्रों को रोड पर एक्सीडेंट होने के कारणों को व उनसे बचाव के बारे में बताया I आदर्श जी ने सीट बेल्ट , हेलमेट , गति सीमा एवं रोड पर लगे हुए विभिन्न प्रकार के चिन्ह के महत्व को बताया I श्री नीरज श्रीमाली द्वारा वोट आफ थेंक्स दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रत्ना सिसोदिया व अमोस मार्क द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like