GMCH STORIES

डीपीएस, उदयपुर के विद्यार्थियों की यूरोपीय अन्वेषण पर पेरिस, ज्यूरिख, वेनिस और इटली की यात्रा

( Read 3644 Times)

30 Nov 23
Share |
Print This Page

डीपीएस, उदयपुर के विद्यार्थियों की यूरोपीय अन्वेषण पर पेरिस, ज्यूरिख, वेनिस और इटली की यात्रा

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में मंगलवार (२८.११.२०२३) का दिन विशेष रहा जहाँ पर उत्साह के साथ अविस्मरणीय दिन की शुरूआत हुई। कक्षा ११ वीं एवं १२ वीं के कुल १९ छात्र - छात्राओं ने विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका पायल पाहुजा एवं वरिष्ठ अध्यापक श्री आनंद कानूनगो के मार्गदर्शन में यूरोपीय अन्वेषण यात्रा जिसमें पेरिस, ज्यूरिख, वेनिस और इटली देश के लिए २८ नवंबर से १० दिसंबर २०२३ तक १२ दिवसीय शैक्षणिक यात्रा के लिए विद्यालय से प्रस्थान किया। *प्रसिद्ध कार्यशालाओं जिसमें लौवर की ऐतिहासिक संग्रहालय, ग्लास बनाने की तकनीक, फरारी संग्राहालय, स्विट्स फेक्ट्री, लिट्स चॉकलेट फेक्ट्री, स्विस फेक्ट्री में अनुभव लेने तथा भ्रमण का मौका मिलेगा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने स्कूल यात्रा से पूर्व छात्रों को आवश्यक एवं मूल्यपरक दिशा निर्देश, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की। शाला प्रबंधन से शाला के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोंविद अग्रवाल जी ने बच्चों के सुखद  एवं गुणवतापूर्ण शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी। महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर से मंगलवार सुबह प्रस्थान के लिए एकत्र हुए छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह की लहर थी। उडान से पहले प्रतिष्ठित स्थलों के सपनों और पेरिस में मिलने वाले आनंद के बारे में छात्र आपस में विचार विमर्श कर आंनदित थे। छात्रों के माता-पिता ने हवाई अड्डे पर विदेश यात्रा पर जा रहे अपने बच्चों के साथ तस्वीरें खींची और बच्चों के लिए सुखद यात्रा की कामना की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like