उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर का 20 सदस्यीय कठपुतली प्रदर्शन दल लखनऊ (उ.प्र.) में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, संस्कृति विभाग (उ.प्र) एवं भारतेन्दु नाट्य अकेदमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कठपुतली प्रदर्शन कार्यक्रम में दिनांक 25.09.2022 को स्वामी विवेकानन्द एवं दिनांक 26.09.2022 को रामायण कठपुतली नाटिका का मंचन होगा।
निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया की उपरोक्त दानों नाटिकाएँ लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) के द्वारा करवाई जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्य मंत्री श्रीमान् योगी आदित्यनाथ जी रहेंगे। साथ ही माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह उपस्थित रहेगें तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कई मननीय मंत्री एवं गणमान्य लोग भी उपस्थिति होंगे। उल्लेखनीय बात यह है कि रामायण कठपुतली नाटिका वर्ष 2019 में अयोध्या में आयोजित हुए दीपोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मंचित की गई। इसके पश्चात् इस नाटिका को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही इस नाटिका में सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध तक की कहानी का विवेचन है। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 दर्शक उपस्थित होने की संभावना है।