GMCH STORIES

संगम विश्वविद्यालय को श्रेष्ठता की आईआईआरएफ रैंकिंग-2022 में मिला राजस्थान में 6ठा, राष्ट्रीय स्तर पर 45वां स्थान

( Read 2873 Times)

05 Aug 22
Share |
Print This Page
संगम विश्वविद्यालय को श्रेष्ठता की आईआईआरएफ रैंकिंग-2022 में मिला राजस्थान में 6ठा, राष्ट्रीय स्तर पर 45वां स्थान

भीलवाड़ा l स्थानीय संगम विश्वविद्यालय ने वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में कई श्रेष्ठ आयाम स्थापित करते हुए तथा निरंतर शिक्षा, शोध,खेलकूद,रोजगार तथा अन्य विविध गतिविधियों में सफलता के अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करके राजस्थान में ही नहीं अपितु भारत में अपनी अमिट छाप छोड़ी हैl संगम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो करुणेश सक्सेना ने प्रेस वार्ता में रूबरू होते हुए विस्तार से बताया कि संगम विश्वविद्यालय को गत वर्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मूल्यांकन संस्था 'राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(नेक)' द्वारा मान्यता प्रदान की गई है जिससे शिक्षको,छात्र-छात्राओं आदि की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है l

*आई आई आर एफ (IIRF)रैंकिंग- 2022*

निरंतर सफलता के इसी क्रम में इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) द्वारा जारी इस वर्ष 2022 की रैंकिंग में 
संगम विश्वविद्यालय को राज्य में 6ठा, उत्तर भारतीय क्षेत्र में 24वां और देश के शीर्ष 100 प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर पर 45वां स्थान प्राप्त हुआ हैl कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
आई आई आर एफ रैंकिंग,शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा ठोस विश्लेषण-मूल्यांकन पर आधारित होती है और कॉर्पोरेट जगत द्वारा स्वीकृत भारत में सबसे विविध और प्रामाणिक रैंकिंग के रूप में स्वीकार्य मानक है! यह रैंकिंग विभिन्न मापदंड जैसे टीचिंग, लर्निंग, शोध, रोजगार योजना, और स्टेटस, साथ ही एम्प्लॉयबिलिटी, इंडस्ट्री रेवेन्यू, इंटीग्रेशन, फ्यूचर ओरिएंटेशन और इंटरनेशनल आउटलुक पर आधारित होता है तथा संगम विश्वविधालय ने इन सभी क्षेत्रों में विगत वर्षों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं l

फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (एफ डबल्यू ए) की 31 जुलाई, 2022 को आयोजित FWA यूनिवर्सिटी एंड स्किल एक्सपो और हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए संगम विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया था!"भारत: व्यक्तियों और संस्थानों की क्षमता निर्माण" पर यह राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र कौशल परिषदों, मीडिया, एनएसडीसी, एआईसीटीई, यूजीसी, एआईयू और एनबीए के 50 से अधिक कुलपति, निदेशक, वरिष्ठ शिक्षाविद् और वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए थे! भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली में अपने ज्ञान, अनुभव, चुनौतियों और अवसरों को साझा करने और प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किये गए कॉन्क्लेव में संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना तथा आई क्यू ए सी डॉयरेक्टर प्रो प्रीति मेहता ने भाग लिया! इसमें मौजूदा मुद्दों के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों और सकारात्मक समाधानों और शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग पर नई शिक्षा नीति के प्रभाव को उजागर करने की नीति पर चर्चा की गई!

*यूनिवर्सिटी विद स्ट्रॉन्ग इंडस्ट्री कनेक्ट इन नॉर्थ इंडिया सम्मान*

संगम विश्वविद्यालय को 31 जुलाई, 2022 को एफडब्ल्यूए एकेडमिक काउंसिल, ले मेरिडियन नई दिल्ली द्वारा पुरस्कार- "यूनिवर्सिटी विद स्ट्रॉन्ग इंडस्ट्री कनेक्ट इन नॉर्थ इंडिया" प्रदान किया गया! यह सम्मान प्रो. पंकज मित्तल, महासचिव, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय और प्रो. के के अग्रवाल, अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड ने संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना और प्रो. प्रीति मेहता निदेशक आईक्यूएसी को प्रदान किया!

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा का संचालन* विश्वविद्यालय प्रो करुणेश सक्सेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत पाठ्यक्रम को संचालित कर रहा है तथा इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभाग में इसी वर्ष से एक वर्ष का एमबीए कार्यक्रम का संचालन किया है!

*संगम विश्वविधालय के अन्य राष्ट्रीय सम्मान तथा सफलता* संगम विश्वविधालय के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया कि संगम विश्वविधालय ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य खेलकूद, एनसीसी आदि में कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान इस वर्ष अर्जित किये है! विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना को आईसीसीआर (इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन) चेयर प्रोफेसर सम्मान से सम्मानित किया गया है,जिसके तहत प्रो सक्सेना ने एक वर्ष तक विदेश में अपनी सेवाये दी थीl विश्वविद्यालय में आर्ट्स विभाग के डा जोरावर सिंह को पुलिस विषय पर उत्कृष्ठ पुस्तक लेखन के लिए पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरुष्कार भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिया गया l डा. जोरावर सिंह 2019 में यह सम्मान प्राप्त करने वाले राजस्थान के एकमात्र शिक्षाविद् थे! इसी क्रम में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा डायरेक्टर जनरल एनसीसी द्वारा रक्षा राज्य मंत्री पुरुस्कार 2022 विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन को दिया गया,ज्ञात रहे की यह सम्मान प्राप्त करने वाले लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन राजस्थान में केवल एक एनसीसी अधिकारी तथा सम्पूर्ण भारत में कुल चार अधिकारी को इस सम्मान से इस वर्ष नवाजा गया हैl
एनसीसी कैडेट गौतम जोशी का आरडीसी(गणतंत्र दिवस परेड) 2022 के लिए चयन हुआ था जो कि 26 जनवरी 2022 को आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में राजस्थान कंटेंजेंट का हिस्सा बने थे l गौतम जोशी भीलवाड़ा जिले से चयनित एकमात्र कैडेट हैl वर्तमान में कैडेट किरण राणावत राष्ट्रीय शिविर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में दिल्ली में भाग ले रही हैl खेलकूद को क्षेत्र में विश्वविद्यालय की छात्रा तुलसी छीपा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में रोहतक में आयोजित ड्रॉप रोबॉल में स्वर्ण पदक जीता है l 

विश्वविद्यालय मार्केटिंग हेड अमित जैन ने बताया की विश्वविद्यालय में नए नए अनुबंध, नेक मान्यता, आईआईआरएफ रैंकिंग आदि से निश्चित ही विश्वविद्यालय में गुणवत्ता बढ़ेगी!

संगम विश्वविद्यालय के पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने लॉजिस्टिक क्षेत्र में,रिटेल क्षेत्र में, कौशल विकास,माइनिंग क्षेत्र आदि में कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए है l विश्वविद्यालय के छात्र एनसीसी, एनएसएस, स्काउट आदि के माध्यम से भी अपनी रुचि के क्षेत्र में सफलता के नवीन आयाम स्थापित कर रहे हैं l 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like