GMCH STORIES

टोक्यो ओलम्पिक खेल हेतु भारतीय खिलाड़ियों के लिए "चियर फोर इण्डिया" #CHEER 4 INDIA प्रोग्राम "गुरूवार 05 अगस्त 2021" को

( Read 6788 Times)

02 Aug 21
Share |
Print This Page
टोक्यो ओलम्पिक खेल हेतु भारतीय खिलाड़ियों के लिए "चियर फोर इण्डिया" #CHEER 4 INDIA प्रोग्राम "गुरूवार 05 अगस्त 2021" को

राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह राठौड़ तथा महासचिव श्री अरुण कुमार सारस्वत समारोह में रहेंगे उपस्थित

प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति सुखाडिया विश्वविद्यालय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता 

पेफी इण्डिया के सचिव डाॅ. पियुष जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत अध्यक्ष हाॅकी उदयपुर एवं वाईस चेयरमैन राजस्थान स्टेट हायर एज्युकेशन कौंसिल जयपुर तथा श्री महिपाल सिंह निम्बाडा उपाध्यक्ष हाॅकी राजस्थान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु #CHEER 4 INDIA मुहिम के लिए देशवासियों एवं खेल संस्थाओं से आव्हान किया इसी क्रम में भारतीय ओलम्पिक संघ तथा अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी महासंघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र ध्रुव बत्रा साहब के निर्देशन में राजस्थान ओलम्पिक संघ तथा हाॅकी राजस्थान द्वारा सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के "बप्पारावल अतिथि गृह" में #चियर फोर इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के संयोजक तथा हाॅकी राजस्थान के संयुक्त सचिव डाॅ. कुलदीप सिंह झाला ने जानकारी दी कि टोक्यो ओलम्पिक 2020 खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आगामी शुक्रवार, 05 अगस्त 2021 को # Cheer 4 India #चियर फोर इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हाॅकी इण्डिया के अध्यक्ष "श्री ज्ञानेन्द्रो निंगोम्बम" शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक डाॅ. कुलदीप सिंह झाला ने जानकारी दी की श्री ज्ञानेन्द्रो निंगोम्बम नार्थ ईस्ट मणिपुर से आते है तथा हाल ही में ओलम्पिक खेलों में भारत के नार्थ ईस्ट की दो महिला खिलाड़ियों क्रमशः मीरा बाई चानू ने वेट लिफ्टींग में सिल्वर मेडल तथा बाक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का किया साथ ही बैडमिन्टन में पी.वी. सिन्धु ने कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया । वहीं भारतीय हाॅकी टीम ने 49 वर्षो बाद सेमीफाइनल में प्रवेश कर देश को गौरवान्वित किया है ऐसे अवसर पर हाॅकी इण्डिया के अध्यक्ष, श्री ज्ञानेन्द्रो निंगोम्बम की उपस्थिती खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धन करने वाली होगी ।

समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलपति, प्रो. अमेरिका सिंह द्वारा की जावेगी वही राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह राठौड़ तथा महासचिव श्री अरुण कुमार सारस्वत समारोह उपस्थित रहेंगे ।

चियर फोर इण्डिया कार्यक्रम में फिजिकल एज्युकेशन फाउण्डेशन आॅफ इण्डिया PEFI पेफी के सचिव, डाॅ. पियुष जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जिनके द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं खेल के विकास एवं उत्थान हेतु सम्पूर्ण देश में सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं । डाॅ. पियुष जैन की उपस्थिती से मोहनलाल सुखाडिया  विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बीपीएड तथा एमपीएड पाठ्यक्रम की शुरुआत के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार के आयोजन हेतु मील का पत्थर साबित होगी ।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के सचिव, डाॅ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया #Cheer 4 India समारोह के दौरान उदयपुर के विभिन्न खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा खेल संघों के पदाधिकारीयो का सम्मान किया जावेगा तथा खेल संघों के माध्यम से विश्वविद्यालय में खेलों के वातावरण को सुदृढ़ करने को लेकर परिचर्चा की जावेगी ।

चियर फार इण्डिया प्रोग्राम में जिला खेल अधिकारी श्री शकील हुसैन  हाॅकी राजस्थान के महासचिव श्री मित्रानन्द पुनीया, राजस्थान बास्केटबॉल संघ में महासचिव श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत,  राजस्थान फुटबॉल संघ के महासचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत, राजस्थान बाक्सिग संघ के अध्यक्ष श्री फतह सिंह राठौड़, राजस्थान पावर लिफ्टींग संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश श्रीमाली, राजस्थान तैराकी संघ के महासचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिला ओलम्पिक संघ तथा खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like