GMCH STORIES

इंटरनेशनल ओलम्पियाड में संत ग्रेगोरियस अव्वल

( Read 7776 Times)

09 Feb 20
Share |
Print This Page
इंटरनेशनल ओलम्पियाड में संत ग्रेगोरियस अव्वल

उदयपुर |संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थीयों ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश एवं जी.के. ओलम्पियाड 2019-20 में अव्वल प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण पदक ,11 रजत पदक तथा 11कांस्य पदक प्राप्त किये हैं |

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में कक्षा 3 में रोहिणी रामचंद्रन , 4 में अक्षत गौतम, 5 में अंबर जैन , 6 में मेहुल सोनी , 7 में प्रत्युष भट्ट , 8 में दिशिता गर्ग , 9 में क्रमशः अनुष्का राजीव व ईशा सोनी ,11 में कृतिका वर्मा तथा कक्षा 12 में स्वदीप सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया | वहीँ इंटरनेशनल जी. के. ओलम्पियाड में कक्षा 3 में जहान्वी शेखावत , 4 में हिमांश तंवर , 5 में अम्बर जैन , 6 में ज़क जैकब ,7 में अमय जवारिया ,कक्षा 8 में खुशाल सोनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है |

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में रजत पदक कक्षा 3 में यहावी कानेरिया , 4 में नव्या अश्वनी , 5 में शौर्य रंजन सिन्हा , 7 में स्वास्तिका शर्मा , 9 में अशिका माहेश्वरी , 10 में दीप्ति जैन व ऋत्विक सिंह एवं कक्षा 12 में माहि कोठारी ने प्राप्त किया | इंटरनेशनल जी. के. ओलम्पियाड में कक्षा 3 में रजत पदक निशिका जैन ,5 में आर्यन अगरवाल एवं कक्षा 7 में भूमि डांगी ने प्राप्त किया |

फ़ादर जैकब मैथ्यू एवं प्राचार्या प्रीती माथुर ने सभी पदक विजेता विद्यार्थीयों को उनकी शानदार सफलता एवं स्कूल का नाम रौशन करने पर बधाई दी है | इंटरनेशनल ओलम्पियाड में विद्यार्थीयों का मार्ग निर्देशन क्रमशः पंकज गेलड़ा व रश्मि त्रिवेदी ने किया |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like