GMCH STORIES

बजट से रेलवे के कार्यो को मिलेगी गति-सांसद जोशी

( Read 7878 Times)

04 Feb 21
Share |
Print This Page

बजट से रेलवे के कार्यो को मिलेगी गति-सांसद जोशी

चित्तौड़गढ - चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट 2021-22 में रेलवे के लिये चल रहे कार्यो के लिये बजट के लिये आंवटित किये जाने का स्वागत किया। इस बजट में मिली राशि से संसदीय क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में हो रहे कार्यो को गति मिलेगी तथा चल रहे कार्य शीघ्र से पूर्ण होगें जिससे इसका लाभ आमजन को मिलेगा।


बजट 2021-22 में मिली सौगातें

अजमेर-चित्तौडगढ दोहरीकरण कार्य 186 किमी लागत कुल 1860 करोड़ रू तथा इस वर्ष के लिये आवंटित बजट राशि 5 करोड़ रू।  
मावली-बडीसादडी के लिये आमान परिवर्तन कार्यो के लिये 50 करोड़ की राशि।
 चित्तौडगढ-नीमच दोहरीकरण के लिये 83 करोड़ रू की राशि।
रतलाम-नीमच-चित्तौडगढ कोटा विद्युतीकरण (348 किमी) के लिये 15.9 करोड़ रू।
अजमेर-मावली-उदयपुर विद्युतिकरण (294 किमी) के लिये 35.37 करोड़ रू।
 उदयपुर-हिम्मतनगर विद्युतिकरण (209 किमी) के लिये 57.72 करोड़ रू।
मावली-बड़ीसादड़ी विद्युतिकरण (82 किमी) के लिये 18.39 करोड़ रू।
अजमेर-चित्तौडगढ रेलपथ नवीनीकरण के लिये 24 करोड़ रू।
चित्तौडगढ-उदयपुर रेलपथ नवीनीकरण के लिये 7 करोड़ रू।
चन्देरिया-नीमच रेलपथ नवीनीकरण के लिये 9.3 करोड़ रू।
अजमेर से चित्तौडगढ तथा उदयपुर के मध्य रेलवे अण्डरपास के लिये 5 करोड़ रू।
पारसोली-बस्सी सेमाफोर सिग्नल के लिये 1.3 करोड़ रू।

इसके साथ ही नीमच रतलाम दोहरीकरण, नीमच बडीसादडी नई लाईन के लिये भी राशि जारी की है।
सांसद जोशी ने बजट में संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में विकास कार्यो के लिये राशि आंवटित किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like