GMCH STORIES

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

( Read 17409 Times)

16 Aug 18
Share |
Print This Page
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन चित्तौडगढ । स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या मंलवार को सांय ६ बजे नगरपरिशद् के ऑडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौर ने सरस्वती माँ की छवि के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सांस्कृति कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यानिकेतन के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना दीप ज्योति परम ज्योति से कार्यक्रम का आगाज किया गया। आलोक पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा गणेश वन्दना की गई।
सनराईज उच्च माध्यमिक विद्यालय ने लडली लुमा जुमा, सरस्वती उच्च प्राथमिक पब्लिक स्कूल ने कदि आवे लो मारो रसिलों, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्भानगर ने सुन मितवा-सुन मितवा, नटराज कला केन्द्र प्रतापनगर ने ऐ वतन-ऐ वतन, कालिका ज्ञान केन्द्र माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर ने जहां पाव में पायल हे माथे पर बिंदिया, रश्मि कला केन्द्र ने वन्देमातरम गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर ने केसरिया बालम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी ने आरम्भ हे प्रचन्ड तोड, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन ने कदम मिला कर चले, विशाल अकेडम के छात्राओं ने कलर्स ऑफ इण्डिया ग्रुप हाथ में दीपक लेकर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या में आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा कराटे एवं योग किया गया। एक्शन सोंग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर द्वारा मतदाता जागरण का आयोजन, विशडम पब्लिक सीनियर सेकण्ड्री स्कूल द्वारा आजा-आजा जिन्दी श्यामी एवं विवेकानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर द्वारा नृत्य नाटिका का मंचन किया गया जिसमें बेटी बचाओं का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया।
इस सांस्कृतिक संध्या में जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह राठौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण्ा, जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार द्विवेदी, उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार खटीक, तहसीलदार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनक जैन एवं किरण आचार्य ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like