GMCH STORIES

टीरा ने लॉन्च की स्टाइलिश लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज़ लाइन

( Read 3584 Times)

24 Apr 25
Share |
Print This Page
टीरा ने लॉन्च की स्टाइलिश लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज़ लाइन

(nishant chabra)

मुंबई : रिलायंस रिटेल के प्रसिद्ध सौंदर्य ब्रांड टीरा अब सौंदर्य से आगे बढ़ते हुए लाइफस्टाइल उत्पादों की नई श्रृंखला पेश कर रहा है। यह विस्तार ब्रांड की उस सोच को दर्शाता है कि सुंदरता केवल मेकअप या स्किनकेयर तक सीमित नहीं है, बल्कि समग्र जीवनशैली का हिस्सा है। टीरा का पहला लाइफस्टाइल कलेक्शन ‘हाइड्रेशन – द चिक वे’ के तहत विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए टम्बलर और सिपर बोतलें लॉन्च की गई हैं। टम्बलर दो आकारों – 1.2 लीटर और 600 मिलीलीटर – में उपलब्ध हैं, जबकि 1 लीटर की स्लीक सिपर बोतल स्टाइलिश, हल्की और उपयोग में आसान है। सभी उत्पाद तापमान बनाए रखने की क्षमता, मजबूत हैंडल और व्यक्तिगत सजावट के लिए स्टिकर शीट के साथ आते हैं। टीरा का यह कदम जीवनशैली, डिज़ाइन और उपयोगिता को एक साथ जोड़ने का प्रयास है। नई मर्चेंडाइज़ श्रृंखला टीरा की वेबसाइट और देशभर के स्टोर्स पर उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से खरीदारी कर सकेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like