(mohsina bano)
भारत : ग्लोबल टेक ब्रांड OnePlus ने एक बार फिर Red Rush Days Sale की घोषणा की है, जो 4 मार्च से 9 मार्च 2025 तक चलेगी। इस सेल के दौरान, भारतीय ग्राहक OnePlus 13 सीरीज़, OnePlus Nord CE4 और अन्य OnePlus फ्लैगशिप, नॉर्ड और IoT उत्पादों पर विशेष छूट, बैंक ऑफर्स और EMI विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।
हाल ही में लॉन्च हुई OnePlus 13 सीरीज़, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल हैं, एडवांस AI तकनीक और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आती है। OnePlus 13 में 6,000mAh सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी और 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है।
OnePlus 12 और OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले और 100W SUPERVOOC चार्जिंग शामिल हैं।
OnePlus Nord 4, Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आता है।
OnePlus Watch 2 और Watch 2R Wear OS 4 और 100 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
OnePlus Pad 2 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 12.1-इंच 3K डिस्प्ले दिया गया है।
OnePlus Buds Pro 3 में Steady Connect टेक्नोलॉजी और AI सपोर्ट दिया गया है।
Red Rush Days Sale के ऑफर्स OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores, Amazon.in, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics और अन्य चैनलों पर उपलब्ध होंगे।