GMCH STORIES

सेंसेक्स ५४००० के पार द १३४५ अंक की बढ़त दर्ज

( Read 2539 Times)

18 May 22
Share |
Print This Page

सेंसेक्स ५४००० के पार द १३४५ अंक की बढ़त दर्ज

वैश्विक स्तर पर मजबूती के बीच धातु‚ ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स १‚३४५ अंक उछलकर ५४‚००० के पार पंहुचा गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में २.५ प्रतिशत से अधिक का उछाल आया । तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स १‚३४४.६३ अंक यानी २.५४ प्रतिशत बढकर ५४‚३१८.४७ पर पंहुचा गया। दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय १‚४२५.५८ अंक के उछाल के साथ ५४‚३९९.४२ अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४१७ अंक यानी २.६३ प्रतिशत की बढ़त लेकर १६‚२५९.३० अंक पर बंद हुआ। एनएसई में सूचीबद्ध सभी ५० शेयर लाभ में रहे। इनमें से सबसे ज्यादा इस्पात और ऊर्जा शेयरों में वृद्धि हुई । सेंसेक्स और निफ़्टी में १५ फरवरी‚ २०२२ के बाद किसी एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़़ी वृद्धि है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील‚ रिलायंस इंड़स्ट्रीज‚ आईटीसी‚ लार्सन एंड़ टूब्रो‚ विप्रो‚ आईसीआईसीआई बैंक‚ एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयर बढत के साथ बंद हुए। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like