GMCH STORIES

फोर्टी का कारोबारियों से आग्रह अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा को दे प्राथमिकता

( Read 6766 Times)

07 Apr 21
Share |
Print This Page
फोर्टी का कारोबारियों से आग्रह अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा को दे प्राथमिकता

उदयपुर:फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) शाखाओं के को-चैअरमेन श्री प्रवीण सुथार ने सम्पूर्ण कारोबारी समुदाय से आग्रह किया है, कोरोना की वर्तमान स्थिति देखते हुए स्वयं की, अपने परिजनों की, अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों और साथ ही अपने ग्राहकों की कोविड से सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आव्हान किया है,कोरोना की दूसरी लहर का प्रवाह धीरे-धीरे तेज हो रहा है, ऐसे में जरा सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है |

सुथार ने बतलाया आज जारी एक बयान में कहा गया है की इस समय सबसे बड़ी जरुरत है कारोबारी स्वानुशासन बनाये रखे ताकि पुन: लॉक डाउन से बचा जा सके, यदि ये स्वानुशासन नहीं बनाया गया तो राजस्थान लॉक डाउन के दूसरे दौर का शिकार हो सकता है. इसलिए कारोबारी अपनी और परिवार की रक्षा के लिए सचेत रहे और साथ ही अपने कारोबारी स्थल पर कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करे सभी नियमों की कड़ाई से पालना करवाये |

सुथार ने दुकानदारों से विशेष अपील की है की वह सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों की सख्ताई से पालना करे, क्यूंकि सरकार के कदम सर्वजन हिताय हैं और इन निर्देशों की पालना के अनुरूप हम अपने काम की अवधि निर्धारित रखे | कार्य परिसर में सभी मास्क लगा कर रखे और जो भी ग्राहक आये वह भी मास्क लगाए हुए हो, बिना मास्क लगाकर आये ग्राहक से भी समझाईश करे |

उनका ये भी कहना है की सरकार द्वारा कोरोना के बचाव हेतु टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज कर दिया इसलिए सभी 45 वर्ष से अधिक के कारोबारी कोविड टीकाकरण के अवसर का शीघ्र लाभ ले और खुद के, परिजनों के और कर्मचारियों का टीकाकरण अवश्य करवाए ताकि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोका जा सके |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like