GMCH STORIES

अनुमान से कम रह सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट

( Read 8455 Times)

06 Mar 21
Share |
Print This Page
अनुमान से कम रह सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट

नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष २०२०–२१ में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन आठ प्रतिशत की गिरावट के अनुमान से बेहतर रहेगा। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के रुख में ठकराव तथा टीकाकरण शुरू होने के बाद अब आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़़ रही हैं। आर्थिक मामलों के विभाग ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि विकसित देशों में कोविड़–१९ की नयी लहर और संक्रमण के नए प्रकार के बाद नए सिरे से लॉकड़ाउन लगाया गया है‚ जिससे वैश्विक उत्पादन में सुधार की रफ्तार कम हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोविड़–१९ के संक्रमण में गिराट के ग्राफ में हल्के ठहराव के बाद भी गतिविधियों ने रफ्तार पकड़़ी है और उपभोक्ताओं के आत्मविश्वास में सुधार नहीं डि़गा है । टीकाकरण अभियान के बाद उपभोक्ताओं की धारणा सुधरी है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि सामाजिक दूरी एक सामाजिक टीके की तरह है। भारत और दुनिया में तेजी से पुनरुद्धार के लिए इस पर लगातार ध्यान दिया जाना चाहिए। कोविड़–१९ टीके के विकास के बाद कई बार इसे नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन कोविड़–१९ के टीके के साथ सामाजिक टीका भी जरूरी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like