GMCH STORIES

सेंसेक्स ४३५ अंक टूटा

( Read 8065 Times)

20 Feb 21
Share |
Print This Page
सेंसेक्स ४३५ अंक टूटा

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स बिकवाली दबाव में ४३५ अंक लुढø़क कर ५१‚००० अंक के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी १५‚००० अंक के नीचे आ गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स ४३४.९३ अंक यानी ०.८५ प्रतिशत की गिरावट के साथ ५०‚८८९.७६ अंक पर बंद हुआ। बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स नीचे आया । इसी प्रकार‚ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १३७.२० अंक यानी ०.९१ प्रतिशत की गिरावट के साथ १४‚९८१.७५ अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में ओएनजीसी रही। इसमें ५.०६ प्रतिशत की गिरावट आयी। एक दिन पहले‚ इसमें सर्वाधिक तेजी दर्ज की गयी थी। जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी‚ उनमें एसबीआई‚ एक्सिस बैंक‚ आईसीआईसीआई बैंक‚ बजाज ऑटो‚ मारुति और महिंद्रा एंड़ महिंद्रा शामिल हैं। इनमें ३.७७ प्रतिशत तक की गिरावट आयी । दूसरी तरफ‚ इंड़सइंड़ बैंक‚ एचयूएल‚ ड़ा. रेड्ड़ीज‚ एनटीपीसी‚ रिलायंस इंड़स्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में तेजी रही। इनमें १.९७ प्रतिशत तक की तेजी आयी। सप्ताह के दौरान‚ सेंसेक्स ६५४.५४ अंक यानी १.२६ प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी में १८१.५५ अंक यानी १.१९ प्रतिशत की गिरावट आयी । 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like