GMCH STORIES

शेल ने उद्योगव्यापी मूल्य श्रृंखला में बदलाव के लिए पेश किए बी2बी सर्विसेज पोर्टफोलियो के लुब्रिकेंट

( Read 5153 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
शेल ने उद्योगव्यापी मूल्य श्रृंखला में बदलाव के लिए पेश किए बी2बी सर्विसेज पोर्टफोलियो के लुब्रिकेंट

उदयपुर। तैयार लुब्रिकेंट के बाजार की अग्रणी कंपनी शेल लुब्रिकेंट्स ने बी2बी क्षेत्र के लिए अपनी नई पीढी की सेवाओं का व्यापक पोर्टफोलियो लॉन्च किया है। यह पोर्टफोलियो ग्राहकों को सभी उद्योगव्यापी मूल्य श्रृंखला में प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत समाधानों का व्यापक समूह उपलब्ध कराता है। नेक्स्टजेन बी2बी सर्विसेज पोर्टफोलियो के साथ शेल ओइएम के लिए उद्योग के लिहाज से प्रासंगिक और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उत्पाद बनाने के अपने मिशन को जारी रख रही है। नए लॉन्च किए गए पोर्टफोलियो में शेल के समाधानों की संपूर्ण श्रृंखला को शामिल किया गया है जिसमें ल्यूबएनालिस्ट, ल्यूबएडवाइजर, ल्यूबचैट, ल्यूबकोच, मशीनमैक्स, ल्यूबमास्टर, ल्यूबमैच, ल्यूब मैनेजमेंट प्रोग्राम और ल्यूब एक्सपर्ट शामिल हैं।

मानसी त्रिपाठी, कंट्री हेड, शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने कहा कि लुब्रिकेंट उद्योग खासतौर पर विनिर्माण और खनन जैसे बुनियादी क्षेत्रों के बी2बी औद्योगिक क्षेत्र में दक्षता को बढावा देने में अहम भूमिका निभाता है। अपनी बी2बी सेवाओं को एक पोर्टफोलियो में एक साथ पेशकर हम दृढता को बढावा दे रहे हैं जिसके दम पर ग्राहक परिचालन दक्षता संबंधी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और कारोबारी लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। ये सेवाएं हमारे साझेदारों को अब और भविष्य में उनकी प्रतिस्पर्धी दक्षता बढाने में मदद करेंगे। प्रवीण नागपाल, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने कहा कि परिचालन और कारोबार संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने में अपने साझेदारों और ग्राहकों का समर्थन करना हमारे सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है। आज की कंपनियां काफी तेजी से लंबी अवधि के लागत संबंधी लाभों के लिए संभावनापूर्ण रखरखाव के महत्व के प्रति जागरूक हो रही हैं।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like