GMCH STORIES

जेपी सीमेंट का उत्पादन शीघ्र

( Read 5128 Times)

08 Nov 18
Share |
Print This Page
जेपी सीमेंट का उत्पादन शीघ्र गोरखपुर । जेपी सीमेंट शुरुआती झटकों के बाद फिर से सीमेंट वितरकों एवं उपभोक्ताओं के बीच तेजी से पैठ बना रहा है। कंपनी ने सदवा (प्रयागराज) स्थित प्लांट से उत्पादन पहले से तीन गुना बढ़ा लिया है। इसके साथ ही कंपनी मध्य प्रदेश (रीवा) एवं निगरी स्थित कारखानों से भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न बाजारों में तेजी से सीमेंट की आपूत्तर्ि शुरू कर दी है। इसी माह से चुर्क, सोनभद्र स्थित सीमेंट प्लांट से भारी मात्रा में सीमेंट का उत्पादन शुरू हो रहा है। क्वालिटी एवं बेहतर पैकिंग के बल पर जहां एक और उत्तर प्रदेश में जेपी सीमेंट की बिक्री बढ़ रही है वहीं दूसरी अपनी मजबूत वितरण व्यवस्था के नाते जेपी सीमेंट उपभोक्ताओं के बीच पापुलर हो रही है।गोरखपुर शहर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से आये हुए विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एसके गुप्ता एवं महाप्रबंधक सीके बशिष्ठ ने बताया कि जेपी सीमेंट ने अपनी बिक्री व्यवस्था में अपने डीलरों के हितों को सवरेपरि रखा है। उन्होंने समस्त विक्रेताओं को आस्वस्त किया कि जेपी सीमेंट देशभर में फैले विभिन्न सीमेंट प्लांट में प्रचुर मात्रा में विश्वस्तरीय सीमेंट की आपूत्तर्ि करने के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में निर्माण कार्य चरम पर है और इस कारण भी सीमेंट की ब्रिक्री में आगामी महीनों में भारी उछाल आने सी संभावना है। सीमेंट की आपूत्तर्ि करने के लिए कंपनी ने अपनी सम्पूर्ण व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया है और ग्राहकों को 36 से 48 घंटे के भीतर चुर्क प्लाट से ताजे सीमेंट की आपूत्तर्ि के लिए कंपनी अपनी परिवहन व्यवस्था को मजबूत कर चुकी है। श्री गुप्ता ने बताया कि जेपी सीमेंट उच्च शक्ति के साधारण पोर्टलैंड सीमेंट क्लिंकर और चुनिंदा उच्च गुणवत्ता वाले विशेष रसायन को इंटरग्राइंड (एक साथ पीसकर या ब्लेंट) कर तैयार किया जाता है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like