GMCH STORIES

"नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020:चैलेंजेस एंड अपोरच्युनिटीज" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

( Read 2492 Times)

22 Feb 24
Share |
Print This Page

"नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020:चैलेंजेस एंड अपोरच्युनिटीज" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर | भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर एवं राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला" नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020: चैलेंजस एंड अपोरच्युनिटीज" शीर्षक से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में हाइब्रिड मोड पर किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती के समक्ष विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, कुलसचिव श्रीमान मोहब्बत सिंह राठौड़ आदि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। शैक्षणिक संदर्भ में उल्लेखनीय इस कार्यशाला के संयोजक प्रो. जय भारत सिंह जॉइंट डायरेक्टर(RSHEC) कमिश्नरेट ऑफ कॉलेज एजुकेशन ने कार्यशाला की संपूर्ण रूपरेखा एवं उद्देश्य सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया।समन्वयक अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रेणू राठौड़ ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला पर विस्तृत चर्चा की। संस्थान चेयरपर्सन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नई शिक्षा नीति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि इस शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा सहित शिक्षण प्रशिक्षण को मजबूत करना एवं मौजूदा परीक्षा प्रणाली और शिक्षा के ढांचे में सुधार जैसे आवश्यक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना है साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में ड्राफ्ट होकर 1992 में कई संशोधन के साथ अपडेट हुई। 34 साल बाद इसमें कहीं अहम एवं महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जिसे इसमें 108 पेजों के ड्राफ्ट में 21 वीं सदी की शिक्षा नीति बनाया गया। यह एक अद्भुत ड्राफ्ट है जिसमें विकासात्मक मानवीय एवं नैतिक मूल्य युक्त दृष्टि है साथ ही मूल्य का ज्ञान और कौशल का विकास इस नीति के मूल में है। उन्होंने 1968 की नीति में प्रो.डीएस कोठारी के अतुलनीय योगदान को भी याद किया।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रो. मनोज दीक्षित, कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने नई शिक्षा नीति के विशेषताओं पर बोलते हुए इसकी लचीली शैक्षणिक संरचना पर विस्तृत रूप से चर्चा करने के साथ ही कहा कि यह अनुसंधान पर जोर देती है एवं  सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाना ही इसका उद्देश्य है साथ ही एकाधिक प्रवेश पर भी यह बल देती है। इस शिक्षा नीति में बचपन की देखभाल सहित अनिवार्य शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करना है जिसका लक्ष्य देश का विकास हो। विशिष्ट अतिथि के रूप  प्रो. जयदीप सिंह, जॉइंट डायरेक्टरेट कमिश्नरेट ऑफ कॉलेज एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान ने कहा की चुनौतियां बहुत है लेकिन सामूहिक प्रयासों से यदि इनका डटकर सामना किया जाए तो लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है साथ ही विद्यार्थियों को उनकी रुचि एवं आवश्यकता के अनुसार अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध होगी तभी यह नीति सार्थक कहलाएगी। मुख्य अतिथि श्री सुबीर कुमार, आईएएस एवं वर्तमान में प्रिंसिपल सेक्रेटरी- एडमिनिस्ट्रेटिव रि-फॉर्म्स एंड कोऑर्डिनेशन राजस्थान ने ऑडियो विजुअल के माध्यम से शिक्षा को रुचिकर बनाने एवं व्यक्तित्व के विकास पर जोर देने के साथ ही कहा कि बालकों में हीन भावना विकसित कदापि नहीं होनी चाहिए और उन्होंने स्कील द्वारा कार्य करने एवं भारत सरकार की नई शिक्षा नीति की उपयोगिता विभिन्न संदर्भ में किस प्रकार है,इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा नीति ऐसी होनी चाहिए कि प्रत्येक छात्र रोजगार प्राप्त कर सके। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने नई शिक्षा नीति में रोजगार परख कार्यक्रम एवं शिक्षा के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव सह अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रितु तोमर ने कार्यशाला के तकनीकी सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि द्वितीय सत्र में प्रो. मोनिका खन्ना सोफिया कॉलेज अजमेर, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ एवं प्रो.नरेंद्र भोजक,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत कर सभी को लाभान्वित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय डॉ. शिल्पा राठौड़, डीन पीजी स्टडीज डॉ. प्रेम सिंह रावलोत, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय डॉ. राजेंद्र सिंह शक्तावत,  श्री हनुवंत सिंह बोहेड़ा, श्री नवल सिंह जूड़, श्री महेंद्र सिंह पटिया, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, श्री महेंद्र सिंह पाखंड आदि एवं विद्या प्रचारिणी सभा सदस्य सहित संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला का संपूर्ण संचालन डॉ. अनिता राठौड़ एवं डॉ. प्रवीणा राठौड़ द्वारा सराहनीय रूप से किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , Bhupal Nobles University
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like