GMCH STORIES

एसबीआईं का चौथी तिमाही का लाभ 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ पर

( Read 4158 Times)

14 May 22
Share |
Print This Page

एसबीआईं का चौथी तिमाही का लाभ 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ पर

नईं दिल्ली । फंसे कर्ज में कमी आने से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआईं) का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ रूपए हो गया। एसबीआईं ने शेयर बाजारों को बताया कि 2020-21 की जनवरी से मार्च की तिमाही में बैंक को 6,451 करोड़ रूपए का लाभ हुआ था।

उसने बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 82,613 करोड़ रूपए हो गईं जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81,327 करोड़ रूपए थी।

समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय 15 फीसदी बढ़कर 31,198 करोड़ रूपए हो गईं जो एक साल पहले समान अवधि में 27,067 करोड़ रूपए थी। समेकित रूप से बैंक का शुद्ध लाभ 56 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,549 करोड़ रूपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 6,126 करोड़ रूपए था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like