GMCH STORIES

भव्य शोभायात्रा में उमड़े प्रभु महावीर के भक्त, गूंजे भगवान के जयकारे

( Read 748 Times)

22 Apr 24
Share |
Print This Page
भव्य शोभायात्रा में उमड़े प्रभु महावीर के भक्त, गूंजे भगवान के जयकारे

भीलवाड़ा। भगवान महावीर के जयकारो की गूंज के बीच सकल श्वेताम्बर जैन समाज भीलवाड़ा की ओर से श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक हुआ एवं महावीर पार्क में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण हुआ। शोभायात्रा के चित्रकूटधाम पहुंचने के बाद सकल श्वेताम्बर जैन समाज के विशाल स्नेह भोज का आयोजन हुआ। चित्रकूटधाम में श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के संयोजन में लगे रक्तदान शिविर में 418 यूनिट रक्तदान हुआ। भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर सुबह 5.30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियां निकाली गई। इन प्रभातफेरियों में भी भगवान महावीर के जयकारे गूंजे। सुबह 7 से 8 बजे तक महावीर पार्क के सामने स्थित श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक किया गया। भगवान की प्रतिमा दर्शन के लिए भक्तगण उमड़े। शोभायात्रा शुरू होने से पहले महावीर पार्क के बाहर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महावीरसिंह चौधरी थे। मंच पर महोत्सव समिति के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, महेन्द्र छाजेड़, जसराज चौरड़िया, विनोद बम्ब, आनंद पीपाड़ा, संयोजक सुशील चपलोत, उप संयोजक निर्मल गोखरू, सह संयोजक योगेश चण्डालिया, ज्ञानमल सुराणा, गोपाललाल लोढ़ा, पारसमल कूकड़ा, कोषाध्यक्ष मुकेशकुमार डांगी, सह कोषाध्यक्ष नवरतनमल भलावत, प्रशासनिक समिति संयोजक मंजू पोखरना आदि मौजूद थे। अतिथियों एवं समाजजनों का स्वागत समिति के संयोजक सुशील चपलोत ने किया। विधायक अशोक कोठारी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी वीर प्रभु के बताए पथ पर चलते हुए अपने जीवन को आदर्श बनाने का प्रयास करें। महोत्सव समिति की ओर से समाज के लिए सराहनीय सेवाएं देने पर नगर परिषद के अधीक्षण अभियन्ता सूर्यप्रकाश संचेती, विधिक सेवा प्राधिकरण के जीएस कावड़िया,शांतिलाल जैन का भी सम्मान किया गया। शुरू में शांति जैन महिला मण्डल, तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्यों ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी। आभार समिति के संरक्षक विनोद बम्ब ने जताया। संचालन शिव पगारिया ने किया। समारोह के बाद महावीर पार्क में ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। ध्वजारोहण समिति के संयोजक मुकनराज बोहरा व अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विधिवत रूप से शोभायात्रा का आगाज हुआ। शोभायात्रा में सबसे आगे अश्व पर जैन धर्म की ध्वजा लिए भक्त सवार थे। भगवान महावीर की प्रतिमा को लिए श्रद्धालु चल रहे थे। शोभायात्रा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु उमड़े। शोभायात्रा में बैण्ड की मधुर स्वरलहरियों के बीच श्रद्धालु भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड, राजेन्द्र मार्ग, मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, गोलप्याउ चौराहा आदि क्षेत्रों से होते हुए चित्रकूटधाम पहुंच सम्पन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवं विभिन्न संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों की ओर से स्वागत द्वार लगाए गए थे। शोभायात्रा की व्यवस्था संभालने में समिति के संयोजक अनिल गुगलिया, जितेन्द्र सालेचा, आनंद चपलोत आदि का सहयोग रहा। चित्रकूटधाम में सकल श्वेताम्बर जैन समाज के विशाल स्नेह भोज में 12 हजार से अधिक समाजजनों की सहभागिता रही। स्नेह भोज के दौरान छाछ वितरण का दायित्व बापूनगर श्रीसंघ के सदस्यों ने संभाला तो जल वितरण की व्यवस्था न्यू आजादनगर श्रीसंघ के सदस्यों ने संभाली। गर्मियों में परिन्दों के लिए जल उपलब्ध कराने की भावना से समाजसेवी परिवार की ओर से स्नेहभोज में आने वाले हजारों परिवारों को निःशुल्क परिण्डे का वितरण भी किया गया। 

 शिविर में 418 यूनिट रक्तदान,जिंदगी बचाने के लिए सहभागी बनने का जज्बा

चित्रकूटधाम में स्नेह भोज के साथ ही महोत्सव समिति के तत्वावधान में श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के संयोजन में विशाल  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करीब चार घंटे चले शिविर में 418 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण का कार्य अरिहन्त हॉस्पिटल एवं एमजी चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीमो ने किया। प्रचण्ड गर्मी की परवाह किए बिना समाज के सभी वर्गो के लोगों ने विशेषकर युवाओं ने रक्तदान के प्रति उत्साह एवं जोश प्रदर्शित किया। कुछ युवा दंपतियों ने जोड़े से रक्तदान किया तो कुछ युवक ऐसे भी थे जोे जीवन में 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके थे। समारोह में पहुंचे जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, विधायक अशोक कोठारी आदि ने भी रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर मानव सेवा के इस मिशन की सराहना करते हुए अनुमोदना की। शिविर संयोजक पुखराज चौधरी, सह संयोजक नितिन बापना, हुक्मीचंद खटोड़, मुकुल सूरिया,जयप्रकाश आंचलिया आदि पदाधिकारियों के साथ सकल श्वेताम्बर जैन समाज के विभिन्न सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाला कुशल संचालन पवन सिंघवी ने किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like