GMCH STORIES

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए विभिन्न समितियों का गठन

( Read 1545 Times)

29 Mar 24
Share |
Print This Page
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए विभिन्न समितियों का गठन

भीलवाड़ा । शहर के सकल श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से गठित श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक गुरूवार रात शांतिभवन में हुई। इसमें विभिन्न समितियों का गठन कर संयोजक व सह संयोजक भी नियुक्त किए गए। महोत्सव समिति के संयोजक सुशील चपलोत की अध्यक्षता में हुई बैैठक में समिति के संरक्षक महेन्द्र छाजेड़, आनंद पीपाड़ा, सह संयोजक योगेश चण्डालिया, ज्ञानचन्द सुराणा, गोपाल लोढ़ा, पारसमल कूकड़ा के मार्गदर्शन में समितियों का गठन हुआ। बैठक में महोत्सव के तहत 20 एवं 21 अप्रेल को आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक में महोत्सव समिति का कोषाध्यक्ष मुकेशकुमार डांगी को मनोनीत किया गया। बैठक में भोजन निर्माण समिति में सुमित चौरड़िया, भोजन वितरण समिति में प्रदीप भण्डारी, पांडाल लाइट माइक समिति में दिनेश गोखरू, निष्पादन समिति में गोपाल लोढ़ा, चिकित्सा समिति में अनिल बुलिया, भजन संध्या समिति में अनिल बुरड़, सफाई व्यवस्था समिति में नरेन्द्र भण्डारी को संयोजक नियुक्त किया गया। इसी तरह शोभायात्रा समिति में अनिल गुगलिया संयोजक व प्रकाश पीपाड़ा सह संयोजक, कूपन वितरण कमेटी में पुखराज चौधरी संयोजक व नितिन बापना सह संयोजक, प्रशासनिक समिति में मंजू पोखरना संयोजक व विनोद गोखरू सह संयोजक, ध्वजारोहण समिति में मुकनराज बोहरा संयोजक व शिवजी पगारिया सह संयोजक, मीडिया समिति में निलेश कांठेड़ संयोजक व धर्मेन्द्र कोठारी सह संयोजक, प्रचार-प्रसार समिति में अनुराग नाहर संयोजक व सिद्धार्थ कांवड़िया सह संयोजक, नवकार मंत्र जाप समिति में सुनील पीपाड़ा संयोजक व प्रकाशचन्द्र बाबेल सह संयोजक, अभिषेक समिति में अभिषेक नाहर संयोजक व राजेश सेठिया सह संयोजक तथा प्रश्नमंच समिति में जुली सूरिया अध्यक्ष एवं राखी खमेसरा सह संयोजक नियुक्त किए गए। बैठक में 21 अप्रेल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजन का दायित्व श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान को सौंपा गया। इसी तरह मुख्य समारोह में सामूहिक भोज में छाछ वितरण का दायित्व बापूनगर श्रीसंघ एवं जल वितरण का दायित्व न्यू आजादनगर श्रीसंघ को सौंपा गया। बैठक मूें प्रवीण कोठारी, राजेश बापना, सुरेश चौरड़िया, सुमित नाहर, मुकुल सूरिया, जयप्रकाश आंचलिया, सुनील हिंगड़ आदि भी मौजूद थे। 

 भजन संध्या में चयनित स्थानीय प्रतिभाएं देंगी प्रस्तुति

श्रीमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक सुशील चपलोत ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि इस बार जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या 20 अप्रेल को होने वाली भजन संध्या में स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देते हुए मंच प्रदान किया जाएगा। जो भी प्रतिभाएं इस कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति देना चाहती है वह अपना नाम शांतिभवन स्थित महोत्सव समिति कार्यालय में लिखवा दे। प्रतिभा चयन 7 अप्रेल को शांतिभवन में निर्णायकों द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभाएं भी भजन संध्या में मंच पर प्रस्तुति दे पाएगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like