भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से गुजरात वड़ोदरा की प्रसिद्ध महिला चित्रकार मिनाक्षी पटेल की एकल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 11 दिसम्बर 2023 से 14 दिसम्बर 2023 तक स्थानीय आकृति आर्ट गैलेरी में किया जा रहा है।
संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि गुजरात ललित कला अकादमी के सहयोग से इस एकल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कला प्रदर्शनी में मिनाक्षी पटेल द्वारा जल रंग (वाटर कलर) में निर्मित 40 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा।
कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 दिसम्बर 2023 को सांय 4 बजे जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनावालिया, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पयोद जोशी, वरिष्ठ चित्रकार मंजू मिश्रा, वरिष्ठ मूर्तिकार गोवर्धन सिंह पंवार, व्याख्याता डॉ. घनश्याम नुवाल, वरिष्ठ चित्रकार इकबाल हुसैन, प्रसिद्ध चित्रकार अतुल पडिया के करकमलों से वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में किया जायेगा।