GMCH STORIES

"इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर" की धमाकेदार शुरुआत

( Read 5554 Times)

16 Sep 23
Share |
Print This Page
"इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर" की धमाकेदार शुरुआत

भीलवाड़ा । आज भीलवाड़ा में ऐतिहासिक एग्जीबिशन *इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्री बलदेव भाई प्रजापति एवं स्थानीय सांसद श्री सुभाष बहेड़िया, लघु उद्योग भारती, भीलवाड़ा इकाई एवं फेयर कमेटी अध्यक्ष श्री महेश हुरकट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महा प्रबंधक श्री राजेश कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक नेटवर्क - 2 श्री हेमंत कारोलिया, भिलोसा इंडस्ट्रीज प्रा. लि. मुंबई के मार्केटिंग प्रेसिडेंट श्री संदीप रोहिल्ला, कन्वीनर श्री गिरीश अग्रवाल सहित कई गणमान्य उद्यमियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह के संपन्न हुआ। 
एमएसएमई सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर - श्री कैलाश चौधरी
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला एमएसएमई सेक्टर रोजगार देने में भी अग्रणी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत में स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए हर तरह से प्रयासरत है। खासतौर से मैं युवाओं से आव्हान करना चाहता हूं कि आप रोजगार लेने वाला बनने की बजाए एमएसएमई सेक्टर की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू कर रोजगार देने वाले बन सकते है। 
टेक्सटाइल वैल्यू चैन का लाजवाब प्रदर्शन…
इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर में फाइबर, यार्न, फैब्रिक्स, गारमेंट्स, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स एवं माइनिंग सेक्टर के उत्पादकों द्वारा शानदार डिस्प्ले लगाया गया है। 
लघु उद्योग भारती की भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष श्री महेश हुरकट ने कहा कि सभी एग्जिबिटर्स ने काफी मेहनत से बहुत अच्छा डिस्प्ले लगाया है। भीलवाड़ा ही नहीं पूरे इंडिया से आज एक्जीबिटर्स आए हैं, जो हमारी भीलवाड़ा मंडी के लिए अच्छी बात है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव चिरानिया ने बताया फेयर में एक ही छत के नीचे टेक्सटाइल के यार्न, फैब्रिक और गारमेंट जैसे उत्पाद की स्टाल है तो इनके निर्माण में मुख्य रूप से काम आने वाली अलग अलग कंपनी की आधुनिक वीविंग मशीन, यार्न बनाने की मशीन, प्रिंटिंग की मशीन, प्रोसेसिंग मशीन की स्टाल है। इसके अलावा टेक्सटाइल निर्माण में सहायक अनेक मशीन जैसे वार्पिंग, फोल्डिंग, फैब्रिक चेकिंग आदि की स्टाल भी है। स्पेयर पार्ट्स, एसेसरिज, पैकिंग मैटेरियल, कंप्रेसर ,फैब्रिक टेस्टिंग हीट सेटिंग जैसे अनेक उत्पाद की स्टाल भी है। फेयर में माइनिंग और अनेक एमएसएमई कंपनिया भाग ले रही है।
सभी में जबरदस्त जोश एवं उत्साह का माहोल… फेयर में एक्जीबिटर्स एवं विजिटर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है टेक्सटाइल मशीनरी निर्माताओं द्वारा मशीनों का लाइव डिस्प्ले एवं स्पिनिंग मिलों द्वारा आकर्षक डिस्प्ले किया गया है।
प्लेटिनम स्पॉन्सर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अजय कुमार गुप्ता ने कहा एसबीआई  की विशेष स्कीम टेक्सटाइल और एमएसएमई  के लिए उपयोगी है, हम उपलब्ध करा रहे है। एसबीआई के अभिनव शर्मा, किशोर पारीक, नवरतन भांबी भी उपस्थित थे। फेयर के अन्य सहयोगी बिलोसा इंडस्ट्रीज सूरत आरसीएम ग्रुप हिंदुस्तान जिंक जिंदल स्टील एमएसएमई विभाग आदि के सहयोग से यह मेला बृहद स्तर पर लगाया गया है।
फेयर कन्वीनर गिरीश अग्रवाल ने बताया की विभिन्न गठित की गई टीमों ने मेहनत करके इस फेयर को अंतरराष्ट्रीय स्तर  तक पहुंचाया। सभी एक्जीबिटर्स और विजीटर्स की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है। 
लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ प्रदेश सचिव योगेंद्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष पवन गोयल प्रांतीय सचिव प्रवीण गुप्ता राष्ट्रीय से कोषाध्यक्ष सिंह गुप्ता का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद राम मित्तल के अलावा विभिन्न इकाइयों से पधारे हुए प्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थिति से साथ ही भीलवाड़ा इकाई से
इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में राजकुमार मेलाना सुरेश कोगटा अजय मूंदड़ा कमलेश मुनोत हर गोविंद सोनी रामकिशोर काबरा, पल्लवी लड्ढा राम प्रकाश  काबरा पुनीत सोनी सुमित जागेटिया सत्यनारायण झंवर ऋषि सोमानी शिव प्रकाश झंवर दिनेश लड्ढा अजय अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल राजीव शर्मा शंभू प्रसाद काबरा का सहयोग रहा ।

फेयर में कल सुबह एक सेमिनार टेक्निकल टैक्सटाइल के ऊपर रहेगी जिससे मुंबई के स्पीकर संबोधित करेंगे तथा एक सेमिनार कल शाम को युवा नए उद्यमी कैसे बने इस विषय पर रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like