GMCH STORIES

माहेश्वरी समाज का *राजस्थानी कार्निवल* 4 व 5 जून को

( Read 1401 Times)

25 May 22
Share |
Print This Page
माहेश्वरी समाज का *राजस्थानी कार्निवल* 4 व 5 जून को

भीलवाड़ा | श्री नगर महेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में महेश नवमी के उपलक्ष्य में 4 व 5 जून को मनोरंजन ,मस्ती विभिन्न राजस्थानी आयोजन, प्रतियोगिताओं से भरपूर"आपणो मेलो राजस्थानी कार्निवल" महेश छात्रावास, रोडवेज बस स्टैंड के पास में आयोजित किया जाएगा।


सभा अध्यक्ष केदार  जागेटिया एवं  मंत्री अतुल राठी ने बताया कि दो दिवसीय इस मेले में शॉपिंग फूड फेस्टिवल , गेम जोन, फन फेयर , आदि मुख्य आकर्षण होंगे।
महेश नवमी महोत्सव संयोजक केदार गगरानी बताया की मेला महेश्वरी समाज द्वारा आयोजित हो कर सर्व समाज के प्रबुद्ध जन भी मेले का       लाभ  ले सकेंगे संयोजक दिनेश काबरा के अनुसार
प्रथम दिन राजस्थानी मुख्य थीम से सजा ड्रेसअप रहेगा  जिसमे प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा  म्यूजिकल प्रस्तुति दी जाएगी।एवं दूसरे दिन प्रांतीय वेशभूषा मुख्य थीम होगी।
नगर महिला मंडल अध्यक्ष भारती बाहेती एवं मंत्री रीना डाड ने बताया
राजस्थान  नाइट में कई आकर्षण रखे जाएंगे, मेले में भ्रमण करने आने वाले सभी आगुंतक , जो राजस्थानी वेश धारण कर आए है, के मध्य में से ही मिस राजस्थानी, श्रीमती बनी ठनी, वेस्ट कपल, बेस्ट राजस्थानी फैमिली, मिस्टर राजस्थान, बेस्ट राजस्थानी ग्रुप, बेस्ट घूमर आदि अनेक पुरस्कार    निकले जायेगे।मेले में विभिन्न स्थानों की गारमेंट, होम डेकोर, ज्वैलरी, आदि की सो स्टालों से ऊपर लगाई जाएगी राजस्थानी कार्निवल में
निश्चित शॉपिंग पर भी हाथों हाथ गिफ्ट दिए जाएंगे
दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन माहेश्वरी प्रतिभाओं का मंच होगा जिसमे सभी क्षेत्र  भिन्न भिन्न प्रांतों की वेशभूषा के समावेश के साथ ही अलग अलग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे तथा भिन्न प्रांतीय  कैटवॉक मुख्य आकर्षण होगी।
सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि दो दिवसीय मेले में मनोरंजन के साथ-साथ फूड जॉन, गेम जॉन, शॉपिंग, फॉक डांस, पपेट शो, कैटवॉक, घुड़सवारी, ऊंट सवारी इत्यादि कई मनोरंजक गतिविधियां रहेगी।बच्चो के लिए विशेष झूले भी रखे गए है।
मेले आयोजन में  राज राठी, कल्पना सोमानी , अशिमा ड़ाड़,विनीता नुवाल, चेतना बसेर,निशा सोनी,  रंजना , मीनू , सोनल , रंजना, सोनू,  सुशीला , सुचिता कोगटा, अभिनव, वैभव,  व समस्त 15 क्षेत्रीय महिला संगठन  का सहयोग रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like