GMCH STORIES

महेश नवमी पर 40 विविध आयोजन होंगे 28 मई से

( Read 3064 Times)

23 May 22
Share |
Print This Page
महेश नवमी पर 40 विविध आयोजन होंगे 28 मई से

भीलवाड़ा | श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में भगवान महेश की उत्पत्ति पर्व महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज के बच्चों वृद्धो, महिलाओं विद्यार्थियों सभी आयु वर्ग के लिए कोरोना के चलते 2 वर्ष बाद समाज जन बड़े उत्साह से इस बार तेरह दिवसीय महेश नवमी के विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे
 28 मई से 9 जून तक विभिन्न विविध 40 आयोजनों से सरोबार रहेंगी

सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने बताया कि माहेश्वरी समाज के महेश नवमी आयोजन में धर्म कर्म व सेवा से ओतप्रोत के साथ-साथ खेलकूद टैलेंट, संस्कृति ,मेला स्वास्थ्य, स्पर्दाए, विभिन्न परंपरा पर आधारित आयोजन,रक्तदान ,
विभिन्न प्रतियोगिताओं से सरोबार रहेगी 28 मई से विविध आयोजन प्रारंभ होंगे

 सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि महेश नवमी इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें समाज द्वारा पहली बार आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता ,आपनो मेलो विशेष आकर्षण रहेंगे महेश नवमी का मुख्य आयोजन 9 जून गुरुवार को होगा इसमें 16 स्थानों पर एक साथ महा रुद्राभिषेक सहित भगवान शिव का महा अभिषेक किया जाएगा इसी दिन श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर बड़ा मंदिर में प्रातः 9  से 11 बजे छप्पन भोग का आयोजन होगा शोभा यात्रा साय 4:30 बजे समाज जनों द्वारा सोनी धर्मशाला से शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई राजेंद्र मार्ग स्कूल मैं संपन्न होगी हुई विशाल शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ धूम-धड़ाके से निकाली जाएगी शोभायात्रा कई वर्षों से प्रातः 7:30 बजे निकलती थी उसे इस बार साय कालीन निकाला जाएगा साय 6 बजे रामेश्वरम में समाज बंधुओं का महाप्रसाद स्नेह भोजआयोजित होगा


सभा मंत्री अतुल राठी ने बताया कि चार विशाल रक्तदान शिविर 28 मई से आयोजित किए जाएंगे जिसके प्रभारी महेश जाजू व तरुण सोमानी को बनाया है 28 मई को नितिन स्पिनर्स में ,29 मई को दो रक्तदान शिविर आयोजित होंगे पहला माहेश्वरी भवन शास्त्री नगर में दूसरा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर मै रक्तदान आयोजित किया जाएगा चौथा शिविर 5 जून रविवार को महेश छात्रावास नेहरू रोड पर आयोजित किया जाएगा


*आपनो मेलो 4 व 5 जून को महेश छात्रावास में*
इस बार महेश नवमी महोत्सव पर्व पर आपणो मेला आयोजन 4 व 5 जून को महेश छात्रावास भीलवाड़ा में शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा भारती बाहेती, रीना डाड, दिनेश काबरा के अनुसार मेले में नगर माहेश्वरी महिला संस्थान सहयोगी रहेगी मेले में मुख्य आकर्षण कालबेलिया नृत्य, पपेट शो ,कैटवॉक ,लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां विशेष रहेगी मेले में फूड फेस्टिवल ,गेम जोन लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स, कैमल राइड, फोक डांस, कच्ची घोड़ी सहित लोक कलाकारों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम भवाई नृत्य आदि पहली बार देखने को मिलेंग  महेश नवमी के अवसर पर 8 खेलकूद प्रतियोगिताएं 1 जून से 7 जून तक होगी जिसमें वॉलीबॉल शूटिंग, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज चेयर रेस दौड़ रेस, रस्साकस्सी ,टेबल टेनिस में विभिन्न आयु वर्ग के समाज जन भाग लेंगे महेश नवमी संयोजक केदार गगरानी ने बताया कि नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा 8 रचनात्मक प्रतियोगिताएं 2 एवं 3 जून को मैं छात्रावास नेहरू रोड पर आयोजित की जाएगी विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं की महिला मंडल को इसमें जोड़ कर विभिन्न आयु वर्ग बालक, बालिकाएं ,विवाहित महिलाएं को रचनात्मक प्रतियोगिता से जोड़ा है महेश नवमी सह संयोजक प्रदीप लाठी ने बताया कि महेश टैलेंट सर्च एवं केरियर सेमिनार 8 जून को नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों के लिए एक परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा एवं विशेष आकर्षण रहेगी इसी दिन महेश टैलेंट शो में 6 प्रतियोगिताएं होगी जिसमें प्रिंस एवं प्रिंसेस ऑफ माहेश्वरी,  कपल ऑफ माहेश्वरी ,बेस्ट सोलो डांसर, कपल ऑफ माहेश्वर (50 वर्ष), बेस्ट ग्रुप डांस को सम्मिलित किया है


*महेश्वरी समाज पहली बार आयोजित करेगा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता*

श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के प्रायोजन में माहेश्वरी समाज में पहली बार (MPL ओनली फीमेल) महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं की महिलाएं व युवतियां भाग लेगी
महेश नवमी के अवसर पर चौराहे सजाओ प्रभारी सुमित जागेटिया ने बताया कि शहर के सभी चौराहों पर लाइटिंग ,टेंट से आकर्षक सज्जा कर चुन्निया लगाई जाएगी

शोभा यात्रा के दौरान स्वागत द्वार समिति के प्रमोद डाड ने बताया कि शहर में 101 स्वागत द्वार लगाकर शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा इन सभी महेश नवमी के आयोजन में 350 से ज्यादा समितियों के  प्रभारी व सह प्रभारी सहयोगी सहीत हजारों समाज जन हिस्सा लेंगे
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like