GMCH STORIES

महेश नवमी महोत्सव-22 की मल्टी कलर स्मारिका का विमोचन

( Read 2533 Times)

12 May 22
Share |
Print This Page

13 दिवसीय आयोजन का आगाज 28 मई से

महेश नवमी महोत्सव-22 की मल्टी कलर स्मारिका का विमोचन

भीलवाड़ा  | श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान मैं तेरह दिवसीय महेश नवमी महोत्सव-22 का आगाज 28 मई से प्रारंभ होगा

सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव की मल्टी कलर वाली स्मारिका का आज विधिवत राम स्नेही वाटिका में विमोचन किया गया सोलह पेज की स्मारिका में 13 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा दी हुई है जिसके पहले पेज पर समाज द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न लाभकारी योजनाओं का उल्लेख है स्मारिका के विमोचन के बाद 5 हजार स्मारिकाओ को 15 क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा में वितरण करने हेतु उनके बंडल उनके प्रभारियों को सौपे गए
सभा मंत्री अतुल राठी ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव में समाज के रीड की हड्डी कहलाने वाले एवं जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे लाकर जोड़ा जाएगा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी राधेश्याम चैचानी, प्रहलाद लड्ढा, पुष्कर महेश्वरी सदन के उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, जगदीश कोगटा,सुरेश बिरला, गोपाल नाराणीवाल, मधुसूदन बागला, महेश नवमी महोत्सव सह संयोजक राजेंद्र पोरवाल प्रदीप लाठी,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ,ओम नाराणी वाल ,राजेंद्र कचोलिया, सुरेश कचोलिया, महावीर समदानी,गोविंद नारायण राठी, शंभू प्रसाद काबरा, भारती बाहेती रीना डाड आदि ने बंद स्मारिका का खोलकर विमोचन किया

सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि स्मारिका महेश नवमी आयोजन के पूर्व समाज के सदस्यों के घर-घर तक पहुंचाई जाएगी जिसमें 13 दिवसीय आयोजन में सेवा, समर्पण एवं त्याग से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जाएंगे  मीटिंग में महेश नवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु  22 समितियों बनाई गई जिसके मुख्य प्रभारी एवं प्रभारी बनाकर  टीम की घोषणा की गई महेश नवमी महोत्सव 2022 में खेलकूद प्रतियोगिताएं, रक्तदान ,विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं, महा अभिषेक, शोभा यात्रा, रचनात्मक प्रतियोगिता ,आपनों मेंला विशेष रुप से सम्मिलित किए गए हैं महेश नवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित मीटिंग में 15 ही क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री व श्रीनगर माहेश्वरी सभा कार्यसमिति सदस्य महिला एवं युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री सहित विशेष आमंत्रित, वरिष्ठ समाज के पदाधिकारी मौजूद थे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like