GMCH STORIES

नगर माहेश्वरी सभा का स्वरूप अब बदलेगा

( Read 1363 Times)

18 Apr 22
Share |
Print This Page
नगर माहेश्वरी सभा का स्वरूप अब बदलेगा

भीलवाड़ा  श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के कार्यकारी मंडल एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक आज रविवार को रामेश्वरम भवन ,हरनी महादेव रोड भीलवाड़ा पर आयोजित हुई जिसमें श्रीनगर माहेश्वरी सभा के क्षेत्र के विस्तार के संबंध में समाज के सदस्यों की संख्या बढ़ने से क्षेत्रीय सभाओं के सीमांकन का विस्तार कर नगरसभा का स्वरूप बदला जाएगा 

नगर मंत्री अतुल राठी ने बताया कि नगरसभा की अब तक की प्रगति विवरण, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति पर चर्चा ,आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केंद्र की बकाया ऋण वसूली पर  विस्तृत चर्चा की गई

 सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में कोरोना के कारण 2 वर्ष के बाद महेश नवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई साथ ही 2019 से 22 तक के आय व्यय का अनुमोदन कोषाध्यक्ष सुरेश बिरला ने पेश किया, राजेंद्र पोरवाल ने माहेश्वरी परिवार कि फैमिली आईडी पर विस्तृत चर्चा की महेश नवमी महोत्सव के संयोजक केदार गगरानी को मनोनीत किया गया, नगरसभा क्षेत्रीय सभाओं के सीमांकन एवं क्षेत्र के विस्तार के  प्रस्ताव पर चर्चा ,संविधान संशोधन पर चर्चा कि जिस पर सदन में उपस्थित 15 क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री एवं भीलवाड़ा शहर के नगर, जिला प्रतिनिधियो ने खुलकर चर्चा की गई

 

 सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने  महेश नवमी महोत्सव का क्या प्रारूप हो एवं विभिन्न प्रभारी व समितियां बनाने पर चर्चा की गई कार्यकारी मंडल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला  पश्चिमांचल उपाध्यक्ष ममता मोदानी, 

जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारु, अध्यक्ष महेश सेवा समिति ओम नाराणीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ,उपाध्यक्ष महावीर समदानी, अभिजीत सारडा, गोविंद नारायण राठी, संगठन मंत्री गोपाल नारानीवाल संयुक्त मंत्री प्रमोद डाड, रामकिशन सोनी ,राजेंद्र कुमार कालिया मंचासीन थे

 बैठक में देवकरण गग्गड़,जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ,राधेश्याम चैचानी, राजेंद्र कचोलिया सत्येंद्र बिरला, अशोक बाहेती ,सीमा कोगटा , प्रीति लोहिया, भारती बाहेती सहित सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री व नगर जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे बैठक में प्रारंभ में भगवान महेश की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like