मेवाड़ की पवित्र नगरी भीलवाड़ा में स्थित श्री बाबा धाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल के सानिध्य में श्री बाबा धाम पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सादगी से मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व पर श्री बाबा धाम शक्तिपीठ को मनोरम लाईटों व फूलों से सजावट की गई।
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन की कठोरता से पालना करते हुये मंदिर प्रांगण में व्यवस्था की गयी, बिना मास्क मन्दिर मंे प्रवेश नहीं दिया गया। मंदिर में भी कम से कम 8 फिट दूरी पर ही खड़े होकर बारी-बारी दर्शन करवाये गये। मंदिर मंे भक्तों के लिये सैनिटाईजर भी उपलब्ध था।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रंग बिरंगी झिलमिल मनमोहक दुधिया लाईटों की रोशनी विशेष आकर्षक श्रंृगार के दर्शन, आरती के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनित अग्रवाल, पण्डित शिव प्रकाश जोशी, पं. योगेश शर्मा ने सेवा पूजा केवल मंदिर के ट्रस्टी व पुजारियों द्वारा की गयी। कृष्ण जन्मोत्सव में सभी भक्तजनों को मंदिर में बारी-बारी से सभी को दर्शन करवाये, ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार द्वारा की गई।