GMCH STORIES

गायों को चारा खिला पिताजी की पुण्यतिथि मनाई

( Read 2692 Times)

24 Jul 21
Share |
Print This Page

गायों को चारा खिला पिताजी की पुण्यतिथि मनाई

भीलवाड़ा -   महावीर इंटरनेशनल मीरा के तत्वाधान में सुभाष दुदानी एवं भवानीशंकर दुदानी के पिताजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में रामधाम स्थित गौशाला में एक गाड़ी चारा गायांे के लिये डलवाया गया।
चेयरपर्सन चंद्रा रांका के बताया कि सुभाष दुदानी एवं भवानीशंकर दुदानी पूरे सावन मास तक गायांे के लिये चारा डलवाते रहेगें।
         रिजन 3 क्षैत्रीय सचिव मंजू पोखरना ने इनके नेक कार्य की प्रशंसा की और कहा कि सभी को इनसे प्रेरणा लेकर गौ माता की सेवा करनी चाहिये।
         इस दौरान जाॅन सचिव अर्चना सोनी, समाजसेवी बलवीर चैरड़िया, पुष्पा मेहता, लीला राठी आदि सदस्याएंे उपस्थित थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like