GMCH STORIES

कोविड-19 के विरूद्ध जनांदोलनः जनांदोलन के तहत लोगो को कर रहे जागरूक

( Read 12545 Times)

28 Nov 20
Share |
Print This Page
कोविड-19 के विरूद्ध जनांदोलनः जनांदोलन के तहत लोगो को कर रहे जागरूक

भीलवाड़ा,  जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के विरुद्ध चल रहे जन आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार सुबह जोन 5 व चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण स्वास्थ्य सेवा समिति की ओर से कुम्भा सर्किल वार्ड 15 में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। संस्था सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे उन लोगों को रोककर टोका, समझाया व मास्क दिये, वाहनों व दुकानों पर स्टीकर चिपकाये, पैम्पलेट वितरित करके जागरूक किया। कुम्भा सर्किल पर जागरूकता नारे लगाये।कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब , मुकेश नारायणी वाल, जोन 5 समन्वयक सांवल कुमार ओझा, शिवचरण घावरी, संतोष घूसर, गोपाल गारू, शुभम चंडालिया, नटवरलाल, डिम्पल कँवर, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनजागरुकता साईकिल रैली रविवार 29 नवंबर कोः
         जिला कलक्टर की व्यक्तिगत रुचि और प्रेरणा से रविवार 29 नवंबर को कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के तहत साइकिल रैली प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से निकाली जाएगी।
प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप के भूपेंद्र मोगरा एवं लवकुश काबरा ने बताया कि रैली प्रातः 8.30 बजे पुलिस लाइन होमगार्ड मुख्यालय के अन्दर से रवाना होकर कच्ची बस्ती, मीरा नगर, संदीपनी स्कूल, संगम विद्या निकेतन, न्यू विजन स्कूल, न्यू वकील काॅलोनी कच्ची बस्ती पर संपन्न होगी। इस दौरान रास्ते में कच्ची बस्ती पर काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, सेनेटाइजर व स्वच्छता अभियान के तहत कपड़े के थैलों का वितरण के क्रार्यक्रम भी रहेंगें। इस साईकिल रैली के प्रभारी भंवर शर्मा योग प्रशिक्षक तथा काढा मेन सुशील तोषनीवाल होंगे।
इस जन जागरूकता अभियान के तहत साईकल चलाने में रुचि रखने वाले जागरूक रविवार 29 नवम्बर प्रातः 08.30 बजे से पूर्व ही रैली स्थल पुलिस लाइन के पास होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like