GMCH STORIES

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

( Read 6610 Times)

26 Nov 20
Share |
Print This Page
केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा -   केन्द्रीय व राज्य श्रमिक संगठनों के आव्हान पर भीलवाड़ा में संयुक्त श्रमिक संगठन के बेनर तले भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के प्रान्तीय प्रतिनिधि के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर श्रमिक संगठन इंटक, एटक, सीटू के श्रमिकों ने कोविड 19 की पालना करते हुए केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध मंे आम हड़ताल की गई और श्रमिकों ने निजीकरण को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 21000/- रू. करने, महंगाई पर रोक लगाने, लोकडाउन अवधि के सेवा पृथक श्रमिकों को वापस काम पर लेने, श्रमिक कानूनों के बदलाव पर रोक लगाने, नौजवानों को स्थाई नौक्री देने, ठेकेदारी प्रथा बन्द करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थाई नौकरिया आदि जोरदार नारे लगाकर प्रदर्शन मिकया, जिसमंे इंटक के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी, दीपक व्यास, छीतरमल सेन, सत्यनारायण सेन, कन्हैया लाल, जिला बिल्डिंग वक्र्स यूनियन सीटू के अध्यक्ष रतनलाल नट, रामचन्द्र बुनकर, महेन्द्र गुर्जर, महावीर सिंह, कमठाणा यूनियन के मंजू आचार्य, लाड विश्नोई, किरण आचार्य, रेखा विश्नोई, विमला विश्नोई, जोरा आपा, सिन्थेटिक्स श्रमिक ओमेन्द्र सिंह, रामनारायण, जोहरा आपा, भरत अग्रवाल, अब्दुल हकीम, सोनू माली, धनराज, जगदीश सुथार, धर्मपाल सिंह, मेडिकल रिपेन्जेटिव रामेश्वर, मुकेश, भारती, सुभाष लढ़ा, रूपेश साहू, लालचन्द, एटक के साथी ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like